ETV Bharat / business

अब बिजनेस बढ़ाने में आपकी मदद करेगा Whatsapp, जानें Meta का नया प्लान

व्हाट्सएप ने भारत भर में छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए 'भारत यात्रा' शुरू की.

WhatsApp
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली: व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप भारत यात्रा शुरू की है, जो अपनी तरह की पहली राष्ट्रव्यापी पहल है. इसका उद्देश्य छोटे व्यवसायों को प्लेटफॉर्म का यूज करके बढ़ने और ग्राहकों से जुड़ने के लिए व्यक्तिगत रूप से ट्रेनिंग करना है.

व्हाट्सएप ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस पहल के तहत एक मोबाइल बस दिल्ली-एनसीआर में भ्रमण शुरू करेगी, जो लक्ष्मी नगर, राजौरी गार्डन, नेहरू प्लेस और अन्य जैसे व्यस्त बाजारों का दौरा करेगी, ताकि जमीनी स्तर पर व्यक्तिगत ट्रेनिंग सेशन दिया जा सके.

यह मोबाइल बस यात्रा हरियाणा के गुरुग्राम, उत्तर प्रदेश के नोएडा और फिर आगरा, लखनऊ, मध्य प्रदेश के इंदौर और गुजरात के अहमदाबाद जैसे अन्य शहरों के प्रमुख व्यापारिक केंद्रों को कवर करेगी. गुरुग्राम और नोएडा में यात्रा के दौरान जिन प्रमुख केंद्रों को कवर किया जाएगा, उनमें सफायर मॉल और अट्टा मार्केट शामिल हैं.

मैसेजिंग ऐप ने कहा कि इंटरैक्टिव डेमो के माध्यम से, बिजनेस सीखेंगे कि व्हाट्सएप बिजनेस प्रोफाइल कैसे सेट करें, कैटलॉग कैसे बनाएं और बिक्री और ग्राहक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी विज्ञापन कैसे तैयार करें.

छोटे व्यवसाय भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़
मेटा इंडिया में बिजनेस मैसेजिंग के निदेशक रवि गर्ग ने कहा कि छोटे व्यवसाय भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. सही डिजिटल टूल के साथ छोटे व्यवसाय भारत के डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ा सकते हैं. व्हाट्सएप भारत यात्रा इन व्यवसायों को डिजिटल युग में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल के साथ समर्थन देने का हमारा तरीका है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप भारत यात्रा शुरू की है, जो अपनी तरह की पहली राष्ट्रव्यापी पहल है. इसका उद्देश्य छोटे व्यवसायों को प्लेटफॉर्म का यूज करके बढ़ने और ग्राहकों से जुड़ने के लिए व्यक्तिगत रूप से ट्रेनिंग करना है.

व्हाट्सएप ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस पहल के तहत एक मोबाइल बस दिल्ली-एनसीआर में भ्रमण शुरू करेगी, जो लक्ष्मी नगर, राजौरी गार्डन, नेहरू प्लेस और अन्य जैसे व्यस्त बाजारों का दौरा करेगी, ताकि जमीनी स्तर पर व्यक्तिगत ट्रेनिंग सेशन दिया जा सके.

यह मोबाइल बस यात्रा हरियाणा के गुरुग्राम, उत्तर प्रदेश के नोएडा और फिर आगरा, लखनऊ, मध्य प्रदेश के इंदौर और गुजरात के अहमदाबाद जैसे अन्य शहरों के प्रमुख व्यापारिक केंद्रों को कवर करेगी. गुरुग्राम और नोएडा में यात्रा के दौरान जिन प्रमुख केंद्रों को कवर किया जाएगा, उनमें सफायर मॉल और अट्टा मार्केट शामिल हैं.

मैसेजिंग ऐप ने कहा कि इंटरैक्टिव डेमो के माध्यम से, बिजनेस सीखेंगे कि व्हाट्सएप बिजनेस प्रोफाइल कैसे सेट करें, कैटलॉग कैसे बनाएं और बिक्री और ग्राहक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी विज्ञापन कैसे तैयार करें.

छोटे व्यवसाय भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़
मेटा इंडिया में बिजनेस मैसेजिंग के निदेशक रवि गर्ग ने कहा कि छोटे व्यवसाय भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. सही डिजिटल टूल के साथ छोटे व्यवसाय भारत के डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ा सकते हैं. व्हाट्सएप भारत यात्रा इन व्यवसायों को डिजिटल युग में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल के साथ समर्थन देने का हमारा तरीका है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.