नई दिल्ली: भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 2021 में भारत सीरीज नंबर प्लेट लॉन्च की थी. इसे लॉन्च हुए तीन साल हो चुके हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस नंबर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. इसलिए यहां हम आपके लिए भारत सीरीज (BH) नंबर प्लेट से जुड़े हर सवाल का जवाब लेकर आए हैं. आज इस खबर के माध्यम से जानते है कि BH सीरीज नंबर प्लेट के क्या-क्या फायदे हैं? क्या आप भी इसे अपने वाहन में लगवा सकते हैं? इसके लिए कितनी फीस देनी होगी? आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?
BH नंबर प्लेट के फायदे
BH नंबर प्लेट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरे देश में मान्य है. वाहन मालिकों को अब एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट होने पर अपने वाहन को फिर से पंजीकृत कराने की समय लेने वाली और कागजात भरी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ता. यह उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है जो अक्सर ट्रांसफर होते रहते हैं, जैसे कि सरकारी कर्मचारी या कई राज्यों में मौजूद कंपनियों में निजी क्षेत्र के कर्मचारी.
यह सुविधा देने के अलावा, BH नंबर प्लेट बढ़ी हुई सुरक्षा भी देती है. प्रत्येक वाहन को एक विशिष्ट पहचान संख्या मिलती है, जो अधिकारियों को चोरी हुए वाहनों को अधिक कुशलता से ट्रैक करने और बरामद करने में मदद कर सकती है.
BH नंबर प्लेट के लिए कौन पात्र है?
बीएच नंबर प्लेट हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं है. केवल कुछ कैटेगरी के व्यक्ति ही इसके लिए पात्र हैं.
- केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी या प्रशासनिक विभागों में काम करने वाले लोग.
- चार या उससे ज्यादा राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में दफ्तर रखने वाले बैंकों और निजी कंपनियों के कर्मचारी.
- यह सिस्टम उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जो अपनी नौकरी के कारण नियमित रूप से ट्रांसफर होने की संभावना रखते हैं.