ETV Bharat / business

बैंक सस्ते में देगा लोन या वसूलेगा मोटा ब्याज...Credit Score खोलेगा सारा चिट्ठा, बेहद ही आसान है प्रॉसेस - Check Credit Score For Free - CHECK CREDIT SCORE FOR FREE

Check Credit Score For Free- बैंक या लोन देने वाली संस्थाएं लोन देने से पहले आपका क्रेडिट स्कोर जरूर चेक करेंगी. अगर आपका CIBIL स्कोर बेहतर है, तो वे कम ब्याज पर लोन देंगे. साथ ही लोन की प्रक्रिया भी तेज हो जाती है. ऑनलाइन अपना क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें. पढ़ें पूरी खबर...

Credit Score
क्रेडिट स्कोर (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2024, 12:16 PM IST

नई दिल्ली: पर्सनल लोन से लेकर कार लोन तक हर चीज के लिए अच्छा CIBIL स्कोर होना जरूरी है. बैंक और क्रेडिट संस्थान CIBIL स्कोर के आधार पर लोन देते हैं. क्रेडिट स्कोर/CIBIL स्कोर लोगों की आर्थिक स्थिति के बारे में बताता है. क्या लोन का भुगतान समय पर हो रहा है? या कोई बकाया है? ये सभी बातें सिबिल स्कोर के जरिए पता चलती हैं.

CIBIL स्कोर की गणना आमतौर पर 300 से 900 तक की जाती है. CIBIL स्कोर जितना अधिक होता है, बैंकों द्वारा आर्थिक स्थिति उतनी ही बेहतर मानी जाती है. अगर CIBIL स्कोर 700 से ऊपर है, तो लोन आसानी से मिल सकता है. इसलिए आपको समय-समय पर CIBIL स्कोर चेक करते रहना चाहिए. कोई भी लोन लेने से पहले बैंक हो या कोई क्रेडिट संस्थान आपका CIBIL स्कोर चेक करते है ऐसे में अगर आप लोन लेने का सोच रहे तो पहले अपना CIBIL स्कोर चेक कर लें. आज हम इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि CIBIL स्कोर फ्री में कैसे चेक करें?

ऐसे फ्री में चेक करें CIBIL स्कोर

  1. सबसे पहले CIBIL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cibil.com/ खोलें.
  2. Personal CIBIL Score ऑप्शन चुनें.
  3. इसके बाद Get Your Free CIBIL Score पर क्लिक करें.
  4. अपनी ईमेल आईडी के जरिए अकाउंट खोलना चाहिए.
  5. इसके बाद अपना नाम डालें.
  6. पैन कार्ड नंबर/पासपोर्ट/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड नंबर में से कोई एक दर्ज करना होगा.
  7. अपना डेट ऑफ बर्थ, पिन कोड दर्ज करें और राज्य चुनें.
  8. फिर अपना फोन नंबर दर्ज करें और जारी रखें ऑप्शन पर क्लिक करें.
  9. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर तुरंत OTP भेजा जाएगा. इसे दर्ज करें और जारी रखें बटन पर क्लिक करें.
  10. फिर आप जिस सिस्टम का यूज कर रहे हैं, उसमें अपना खाता जोड़ना चाहते हैं?
  11. अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर हां या नहीं विकल्प पर क्लिक करें. इससे रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है.
  12. इसके बाद Go To Dashboard ऑप्शन पर क्लिक करें.
  13. आपका CIBIL स्कोर तुरंत दिखाई देगा. इस तरह आप CIBIL स्कोर पूरी तरह से फ्री में देख सकते हैं.

नोट- आप अपना CIBIL स्कोर साल में सिर्फ एक बार फ्री में देख सकते हैं. अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर ज्यादा बार चेक करना चाहते हैं, तो आपको प्रीमियम प्लान सब्सक्राइब करने होंगे. अब कई ऐप और वेबसाइट भी फ्री में क्रेडिट स्कोर दिखाते हैं. आप उनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन आपको यहां यह समझने की जरूरत है कि अगर आप जरूरत से ज्यादा बार चेक करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: पर्सनल लोन से लेकर कार लोन तक हर चीज के लिए अच्छा CIBIL स्कोर होना जरूरी है. बैंक और क्रेडिट संस्थान CIBIL स्कोर के आधार पर लोन देते हैं. क्रेडिट स्कोर/CIBIL स्कोर लोगों की आर्थिक स्थिति के बारे में बताता है. क्या लोन का भुगतान समय पर हो रहा है? या कोई बकाया है? ये सभी बातें सिबिल स्कोर के जरिए पता चलती हैं.

CIBIL स्कोर की गणना आमतौर पर 300 से 900 तक की जाती है. CIBIL स्कोर जितना अधिक होता है, बैंकों द्वारा आर्थिक स्थिति उतनी ही बेहतर मानी जाती है. अगर CIBIL स्कोर 700 से ऊपर है, तो लोन आसानी से मिल सकता है. इसलिए आपको समय-समय पर CIBIL स्कोर चेक करते रहना चाहिए. कोई भी लोन लेने से पहले बैंक हो या कोई क्रेडिट संस्थान आपका CIBIL स्कोर चेक करते है ऐसे में अगर आप लोन लेने का सोच रहे तो पहले अपना CIBIL स्कोर चेक कर लें. आज हम इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि CIBIL स्कोर फ्री में कैसे चेक करें?

ऐसे फ्री में चेक करें CIBIL स्कोर

  1. सबसे पहले CIBIL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cibil.com/ खोलें.
  2. Personal CIBIL Score ऑप्शन चुनें.
  3. इसके बाद Get Your Free CIBIL Score पर क्लिक करें.
  4. अपनी ईमेल आईडी के जरिए अकाउंट खोलना चाहिए.
  5. इसके बाद अपना नाम डालें.
  6. पैन कार्ड नंबर/पासपोर्ट/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड नंबर में से कोई एक दर्ज करना होगा.
  7. अपना डेट ऑफ बर्थ, पिन कोड दर्ज करें और राज्य चुनें.
  8. फिर अपना फोन नंबर दर्ज करें और जारी रखें ऑप्शन पर क्लिक करें.
  9. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर तुरंत OTP भेजा जाएगा. इसे दर्ज करें और जारी रखें बटन पर क्लिक करें.
  10. फिर आप जिस सिस्टम का यूज कर रहे हैं, उसमें अपना खाता जोड़ना चाहते हैं?
  11. अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर हां या नहीं विकल्प पर क्लिक करें. इससे रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है.
  12. इसके बाद Go To Dashboard ऑप्शन पर क्लिक करें.
  13. आपका CIBIL स्कोर तुरंत दिखाई देगा. इस तरह आप CIBIL स्कोर पूरी तरह से फ्री में देख सकते हैं.

नोट- आप अपना CIBIL स्कोर साल में सिर्फ एक बार फ्री में देख सकते हैं. अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर ज्यादा बार चेक करना चाहते हैं, तो आपको प्रीमियम प्लान सब्सक्राइब करने होंगे. अब कई ऐप और वेबसाइट भी फ्री में क्रेडिट स्कोर दिखाते हैं. आप उनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन आपको यहां यह समझने की जरूरत है कि अगर आप जरूरत से ज्यादा बार चेक करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.