ETV Bharat / business

यूक्रेन यूद्ध के बीच बाइडेन का बड़ा फैसला, लगाया इस रूसी सॉफ्टवेयर कंपनी पर बैन - US bans Russian company - US BANS RUSSIAN COMPANY

US bans Russian company- अमेरिका ने मॉस्को स्थित साइबर सुरक्षा कंपनी कैस्परस्की के बनाए गए एंटीवायरस के सेल पर रोक लगाने की घोषणा की है. सॉफ्टवेयर की सेल पर 20 जुलाई से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. इसके बाद न तो अमेरिका में सेल होगा और ना ही पहले से यूज किये जा रहे सॉफ्टवेयर के अपडेट होगा. पढ़ें पूरी खबर...

US bans Russian company
प्रतीकात्मक तस्वीर. (IANS)
author img

By IANS

Published : Jun 21, 2024, 10:56 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका ने रूसी के मॉस्को स्थित साइबर सुरक्षा कंपनी कैस्परस्की के बनाए गए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने कहा कि रूसी सरकार की आक्रामक साइबर क्षमताओं और कैस्परस्की के संचालन को प्रभावित करने या निर्देशित करने की क्षमता के कारण अमेरिका में कंपनी के संचालन से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है.

अमेरिका ने रूसी के खिलाफ लिया एक्शन
बयान में कहा गया है कि कैस्परस्की अब आम तौर पर अन्य गतिविधियों के अलावा अमेरिका में अपने सॉफ्टवेयर नहीं बेच सकेगी और न ही पहले से यूज किये जा रहे सॉफ्टवेयर के अपडेट कर पाएगी. विभाग ने कहा कि कैस्परस्की के व्यापक रूप से इंस्टॉल किए गए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के निजी और पेशेवर यूजरों को जोखिम के कारण कोई अन्य विकल्प तलाशना चाहिए.

वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने कहा कि रूस ने बार-बार दिखाया है कि उनके पास कैस्परस्की लैब जैसी रूसी कंपनियों का शोषण करने की क्षमता और इरादा है. ताकि वे संवेदनशील अमेरिकी जानकारी एकत्र कर सकें और उसे हथियार बना सकें. हम अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए अपने पास मौजूद हर उपकरण का उपयोग करना जारी रखेंगे.

कैस्परस्की सॉफ्टवेयर पर लगेगा बैन
अमेरिका में कैस्परस्की सॉफ्टवेयर की बिक्री पर 20 जुलाई से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. रूसी बहुराष्ट्रीय कंपनी 29 सितंबर तक मौजूदा यूजरों को सॉफ्टवेयर अपडेट कर पाएगी. कैस्परस्की का सॉफ्टवेयर यूजरों को ट्रोजन, स्पाइवेयर और अन्य साइबर खतरों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है.

अमेरिका में, सरकारी उपकरणों पर इसके इंस्टॉलेशन पर 2017 से बैन लगा दिया गया है. जर्मनी में भी सूचना सुरक्षा के जुड़े संघीय कार्यालय ने सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी दी है. कैस्परस्की ने अपने प्रोडक्ट से किसी प्रकार का जोखिम होने की बात से इनकार करते हुए कहा है कि यह एक निजी वैश्विक साइबर सुरक्षा कंपनी है जिसका रूसी सरकार से कोई संबंध नहीं है.

ये भी पढ़ें-

वाशिंगटन: अमेरिका ने रूसी के मॉस्को स्थित साइबर सुरक्षा कंपनी कैस्परस्की के बनाए गए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने कहा कि रूसी सरकार की आक्रामक साइबर क्षमताओं और कैस्परस्की के संचालन को प्रभावित करने या निर्देशित करने की क्षमता के कारण अमेरिका में कंपनी के संचालन से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है.

अमेरिका ने रूसी के खिलाफ लिया एक्शन
बयान में कहा गया है कि कैस्परस्की अब आम तौर पर अन्य गतिविधियों के अलावा अमेरिका में अपने सॉफ्टवेयर नहीं बेच सकेगी और न ही पहले से यूज किये जा रहे सॉफ्टवेयर के अपडेट कर पाएगी. विभाग ने कहा कि कैस्परस्की के व्यापक रूप से इंस्टॉल किए गए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के निजी और पेशेवर यूजरों को जोखिम के कारण कोई अन्य विकल्प तलाशना चाहिए.

वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने कहा कि रूस ने बार-बार दिखाया है कि उनके पास कैस्परस्की लैब जैसी रूसी कंपनियों का शोषण करने की क्षमता और इरादा है. ताकि वे संवेदनशील अमेरिकी जानकारी एकत्र कर सकें और उसे हथियार बना सकें. हम अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए अपने पास मौजूद हर उपकरण का उपयोग करना जारी रखेंगे.

कैस्परस्की सॉफ्टवेयर पर लगेगा बैन
अमेरिका में कैस्परस्की सॉफ्टवेयर की बिक्री पर 20 जुलाई से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. रूसी बहुराष्ट्रीय कंपनी 29 सितंबर तक मौजूदा यूजरों को सॉफ्टवेयर अपडेट कर पाएगी. कैस्परस्की का सॉफ्टवेयर यूजरों को ट्रोजन, स्पाइवेयर और अन्य साइबर खतरों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है.

अमेरिका में, सरकारी उपकरणों पर इसके इंस्टॉलेशन पर 2017 से बैन लगा दिया गया है. जर्मनी में भी सूचना सुरक्षा के जुड़े संघीय कार्यालय ने सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी दी है. कैस्परस्की ने अपने प्रोडक्ट से किसी प्रकार का जोखिम होने की बात से इनकार करते हुए कहा है कि यह एक निजी वैश्विक साइबर सुरक्षा कंपनी है जिसका रूसी सरकार से कोई संबंध नहीं है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.