मुंबई: केंद्रीय बजट 2024 भाषण के दौरान शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.बीएसई पर सेंसेक्स 679 अंकों की गिरावट के साथ 79,653.98 पर कारोबार कर रहा. एनएसई पर निफ्टी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 24,406.30 पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती भाषण के दौरान
केंद्रीय बजट 2024 भाषण के दौरान शेयर बाजार में उछाल दर्ज की जा रही है. बीएसई पर सेंसेक्स 144 अंकों की उछाल के साथ 80,661.42 पर कारोबार कर रहा. एनएसई पर निफ्टी 0.16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,548.95 पर कारोबार कर रहा है.
बजट से पहले
केंद्रीय बजट 2024 पेश होने से पहले शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीएसई पर सेंसेक्स 181 अंकों की गिरावट के साथ 80,350.61 पर कारोबार कर रहा. एनएसई पर निफ्टी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 24,449.35 पर कारोबार कर रहा है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 191 अंकों की उछाल के साथ 80,693.22 पर खुला. एनएसई पर निफ्टी 0.24 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,568.90 पर ओपन हुआ.
बता दें कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एनडीए 3.0 का पहला केंद्रीय बजट पेश करेंगी.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी लाइफ, एमएंडएम, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और आयशर मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े, जबकि श्रीराम फाइनेंस, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और डिविस लैब्स के शेयर सबसे ज्यादा गिरे.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 82 अंकों की गिरावट के साथ 80,522.29 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,511.10 पर क्लोज हुआ.
कारोबार के दौरान राष्ट्रीय केमिकल्स, FACT, इंडियन होटल्स 618.20, NBCC टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, विप्रो, तेजस नेटवर्क्स, फीनिक्स मिल्स, इंटेलेक्ट डिजाइन टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी आई. क्षेत्रीय मोर्चे पर ऑटो, पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य सेवा, धातु और बिजली सूचकांकों में 1-1 फीसदी की तेजी रही, जबकि बैंक, आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी में बिकवाली देखी गई