ETV Bharat / business

कमाई का बेस्ट मौका! इन 3 बैंकों की स्पेशल FD पर मिलगा शानदार रिटर्न, जल्द खत्म हो रही ये स्कीम - FD Rates Deadline - FD RATES DEADLINE

FD Rates Deadline- कई बैंक आकर्षक ब्याज दरों के साथ विशेष FD की पेशकश कर रहे हैं. हालांकि, ये विशेष FD ऑफर सीमित समय के लिए मौजूद हैं. यहां तीन ऐसे विशेष FD हैं जिनकी निवेश की समयसीमा इस महीने यानी 30 जून तक समाप्त हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

FD Rates Deadline
(प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 11:41 AM IST

Updated : Jun 11, 2024, 12:07 PM IST

नई दिल्ली: जब भी निवेश की बात आती है तो सबसे पहला विकल्प जो सबके दिमाग में आता है वो है फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD. हो भी क्यों न, FD में रिटर्न की गारंटी तो होती ही है और पैसे डूबने की भी चिंता नहीं होती. ऐसे में कई बैंक स्पेशल FD ऑफर कर रहे हैं, जिस पर तगड़ा ब्याज मिल रहा है. हालांकि, ये स्पेशल FD ऑफर सीमित समय के लिए है. ऐसी 3 स्पेशल FD हैं, जिनमें पैसा लगाने की डेडलाइन इसी महीने यानी 30 जून तक खत्म हो रही है. आज इस खबर के माध्यम से जानते है उन बैंकों के बारे में जो स्पेशल FD ऑफर दे रहे है.

  1. IDBI बैंक स्पेशल उत्सव FD की डेडलाइन- IDBI बैंक स्पेशल फेस्टिवल FD ऑफर कर रहा है. इस FD में आम लोगों को 7.05 फीसदी का रिटर्न मिलता है, जबकि सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी ब्याज मिलता है. आपको बता दें कि ये FD 300 दिनों की अवधि के लिए है. अगर आप 375 दिनों के लिए FD कराते हैं तो आपको इस पर 7.1 फीसदी रिटर्न मिलेगा, जो सीनियर सिटीजन के लिए 7.6 फीसदी है. अगर आप 444 दिन की FD कराते हैं तो आपको 7.2 फीसदी ब्याज मिलेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.7 फीसदी ब्याज मिलेगा. IDBI की इस खास FD में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 30 जून है.
  2. इंडियन बैंक की खास FD की डेडलाइन- इंडियन बैंक भी खास FD ऑफर कर रहा है. बैंक ने इन्हें इंड ​​सुप्रीम 300 डेज और इंड सुपर 400 डेज नाम दिया है. अगर आप 300 दिन की FD में निवेश करते हैं तो आपको 7.05 फीसदी का रिटर्न मिलेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको इस FD पर 7.8 फीसदी तक का ब्याज मिल सकता है. अगर आप बैंक की 400 दिन की FD में निवेश करते हैं तो आपको 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. इस FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. सीनियर सिटीजन को इस FD पर 8 फीसदी ब्याज मिल सकता है. इसमें निवेश करने की आखिरी तारीख भी 30 जून है.
  3. पंजाब एंड सिंध बैंक स्पेशल FD डेडलाइन- पंजाब एंड सिंध बैंक भी कुछ अवधि के लिए स्पेशल FD ऑफर कर रहा है. अगर आप 222 दिन की FD करते हैं तो आपको 7.05 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, 333 दिन की FD पर 7.10 फीसदी ब्याज मिलेगा. अगर आप 444 दिन की FD में पैसा लगाते हैं तो आपको 7.25 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. इन सभी में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 30 जून है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: जब भी निवेश की बात आती है तो सबसे पहला विकल्प जो सबके दिमाग में आता है वो है फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD. हो भी क्यों न, FD में रिटर्न की गारंटी तो होती ही है और पैसे डूबने की भी चिंता नहीं होती. ऐसे में कई बैंक स्पेशल FD ऑफर कर रहे हैं, जिस पर तगड़ा ब्याज मिल रहा है. हालांकि, ये स्पेशल FD ऑफर सीमित समय के लिए है. ऐसी 3 स्पेशल FD हैं, जिनमें पैसा लगाने की डेडलाइन इसी महीने यानी 30 जून तक खत्म हो रही है. आज इस खबर के माध्यम से जानते है उन बैंकों के बारे में जो स्पेशल FD ऑफर दे रहे है.

  1. IDBI बैंक स्पेशल उत्सव FD की डेडलाइन- IDBI बैंक स्पेशल फेस्टिवल FD ऑफर कर रहा है. इस FD में आम लोगों को 7.05 फीसदी का रिटर्न मिलता है, जबकि सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी ब्याज मिलता है. आपको बता दें कि ये FD 300 दिनों की अवधि के लिए है. अगर आप 375 दिनों के लिए FD कराते हैं तो आपको इस पर 7.1 फीसदी रिटर्न मिलेगा, जो सीनियर सिटीजन के लिए 7.6 फीसदी है. अगर आप 444 दिन की FD कराते हैं तो आपको 7.2 फीसदी ब्याज मिलेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.7 फीसदी ब्याज मिलेगा. IDBI की इस खास FD में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 30 जून है.
  2. इंडियन बैंक की खास FD की डेडलाइन- इंडियन बैंक भी खास FD ऑफर कर रहा है. बैंक ने इन्हें इंड ​​सुप्रीम 300 डेज और इंड सुपर 400 डेज नाम दिया है. अगर आप 300 दिन की FD में निवेश करते हैं तो आपको 7.05 फीसदी का रिटर्न मिलेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको इस FD पर 7.8 फीसदी तक का ब्याज मिल सकता है. अगर आप बैंक की 400 दिन की FD में निवेश करते हैं तो आपको 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. इस FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. सीनियर सिटीजन को इस FD पर 8 फीसदी ब्याज मिल सकता है. इसमें निवेश करने की आखिरी तारीख भी 30 जून है.
  3. पंजाब एंड सिंध बैंक स्पेशल FD डेडलाइन- पंजाब एंड सिंध बैंक भी कुछ अवधि के लिए स्पेशल FD ऑफर कर रहा है. अगर आप 222 दिन की FD करते हैं तो आपको 7.05 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, 333 दिन की FD पर 7.10 फीसदी ब्याज मिलेगा. अगर आप 444 दिन की FD में पैसा लगाते हैं तो आपको 7.25 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. इन सभी में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 30 जून है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 11, 2024, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.