मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 20 अंकों के के उछाल के साथ 74,105 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.07 फीसदी के बढ़ोतरी के 22,489 साथ पर खुला. सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचे.
एनएसई के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 6 मार्च को शुद्ध रूप से 2,766.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,149.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़ा, जो पिछले दिन की तेज गिरावट की आंशिक भरपाई किया. मिडकैप पॉकेट 0.2 फीसदी ऊपर था.
बुधवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. सेंसेक्स ने पहली बार 74,000 का आंकड़ा पार कर लिया है. बीएसई पर सेंसेक्स 416 अंकों के उछाल के साथ 74,093 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.57 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,482 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, डिविस लैब्स टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, अडाणी एंटरप्राइजेज, अल्ट्रा टेक सीमेंट, एनटीपीसी, ओएनजीसी ने गिरावट के साथ कारोबार किए. सेक्टरों में बैंक इंडेक्स 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी ऊपर रहा. दूसरी ओर, तेल और गैस, बिजली, रियल्टी में 1 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी गिरे.