नई दिल्ली: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 266 अंकों के उछाल के साथ 73,915.48 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.34 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,411.80 पर ओपन हुआ. लगभग 1758 शेयर बढ़े, 425 शेयर गिरे और 84 शेयर अपरिवर्तित रहे.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स और विप्रो बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि नुकसान में नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, आयशर मोटर्स, एमएंडएम और रिलायंस इंडस्ट्रीज कर रहे. रिलायंस इंडस्ट्रीज का Q4 मुनाफा बढ़कर 21,243 करोड़ रुपये हो गया है, जिसके बाद आज कंपनी ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे है.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 560 अंकों के उछाल के साथ 73,648.62 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.01 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,370.50 पर क्लोज हुआ.कारोबार के दौरान आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, एल एंड टी टॉप गेनर के लिस्ट में शमिल रही. वहीं, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. ऑटो, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स, जीएमसीजी, हेल्थकेयर और रियल्टी सूचकांकों में 1 से 3 फीसदी की बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे रंग में बंद हुए.