मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 373 अंकों के उछाल के साथ 73,462.17 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.56 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,270.50 पर खुला. भारतीय सूचकांक मजबूत खुले और निफ्टी 22,250 से ऊपर रहा. लगभग 2018 शेयरों में तेजी आई, 352 शेयरों में गिरावट आई और 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी और अडाणी एंटरप्राइजेज बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहा.
शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 599 अंकों के उछाल के साथ 73,088.33 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसी पर निफ्टी 0.70 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,149.80 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और एमएंडएम टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे.
जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स, एलएंडटी और इंफोसिस गिरावट के साथ कारोबार किए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी नीचे, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार किए. क्षेत्रीय मोर्चे पर, बैंक और मेटल सूचकांकों में 1 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि स्वास्थ्य सेवा, आईटी, बिजली और रियल्टी में 0.3 से 0.6 फीसदी की गिरावट आई.