मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में काकोबार कर रहा है. बीएसई पर सेंसेक्स 41 अंकों की गिरावट के साथ 77,270.43 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 23,506.25 पर कारोबार कर रहा है.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 118 अंकों की उछाल के साथ 77,419.88 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,580.40 पर खुला. चुनाव नतीजों के बाद से हुई बढ़त के चलते घरेलू बाजार लगातार नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं.
बाजार खुलने के साथ निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि टाइटन कंपनी, श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, एलटीआईमाइंडट्री और एमएंडएम गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
बाजार को वैश्विक बाजारों, खास तौर पर अमेरिका में सकारात्मक रुझानों से भी फायदा मिल रहा है. क्योंकि नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इस महीने अस्थिरता कम हुई है, जिससे अल्पकालिक तेजी का समर्थन मिला है.
मंगलवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 308 अंकों की उछाल के साथ 77,301.14 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ पर 23,560.70 बंद हुआ. कारोबार के दौरान जीआरएसई, FACT, MMTC, फीनिक्स मिल्स टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, केमप्लास्ट सनमार, कल्पतरु पावर, केएनआर कंस्ट्रक्शन, गुजरात अंबुजा टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे. वैश्विक बाजारों में बढ़त के बाद, भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार किया, जो मुख्य रूप से आईटी शेयरों के बढ़त के वजह से रहा.