मुंबई: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 293 अंकों के उछाल के साथ 72,358 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.45 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,002 पर ओपन हुआ.
बाजार खुलते ही निफ्टी पर बीपीसीएल, कोल इंडिया, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और एमएंडएम बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि ओएनजीसी, आईटीसी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और यूपीएल गिरावट के साथ.
अमेरिकी शेयर गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए क्योंकि खुदरा बिक्री के आंकड़ों में उम्मीद से ज्यादा गिरावट आई है, जिससे उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व जल्द ही आने वाले महीनों में ब्याज दरों में कटौती शुरू कर देगा.
गुरुवार के 83.04 के मुकाबले शुक्रवार को भारतीय रुपया 83.03 प्रति डॉलर पर सपाट खुला.
गुरुवार का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 228 अंकों के उछाल के साथ 72,050 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.41 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,929 पर खुला. कारोबार के दौरान एम एंड एम, बीपीसीएल, ओएनजीसी, एनटीपीसी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, आईटीसी, नेशले इंडिया ने गिरावट के साथ कारोबार किया. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 फीसदी की तेजी आई. सेक्टोरल मोर्चे पर एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार किए. पीएसयू बैंक, तेल और गैस सूचकांक 3 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए.