मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 591 अंकों के गिरावट के साथ 73,625.44 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.80 फीसदी के गिरावट के साथ 22,339.10 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और एसबीआई गिरावट के साथ कारोबार कर रहे, जबकि नेस्ले इंडिया और टीसीएस बढ़त के साथ कारोबार कर रहे. वहीं, निफ्टी बैंक भी 1 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा. इस गिरावट के कारण बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5 लाख करोड़ रुपये घटकर 394.68 लाख करोड़ रुपये हो गया.
शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 793 अंकों के गिरावट के साथ 74,244.90 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.05 फीसदी के गिरावट के साथ 22,515 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान डिविस लैब्स, टाटा मोटर्र, बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, निफ्टी पर सन फर्मा, मारुती सुजुकी, टाइटन कंपनी, सीप्ला ने गिरावट के साथ कारोबार किया. हेल्थकेयर, एफएमसीजी, मीडिया, तेल और गैस प्रत्येक में 1 फीसदी की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल रंग में कारोबार किए.