मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 406 अंकों के उछाल के साथ 74,057 पर ओपन हुआ. वहींं, एनएसई पर निफ्टी 0.70 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,483 पर खुला. टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीवीएस मोटर कंपनी, अशोक लीलैंड, आयशर मोटर्स और बजाज ऑटो सहित ऑटो स्टॉक 1 अप्रैल को अपने मार्च बिक्री डेटा से पहले फोकस में होंगे.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस घाटे में कर रहे.
पिछले सप्ताह का बाजार
केंद्रीय बैंक द्वारा वैकल्पिक निवेश फंडों में लेंडर के निवेश के लिए हाल ही में कड़े नियमों में ढील दिए जाने के बाद भारतीय इक्विटी सूचकांक गुरुवार को वित्तीय वर्ष के समापन पर साप्ताहिक और त्रैमासिक लाभ के साथ बढ़े. ब्लू-चिप एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 0.92 फीसदी बढ़कर 22,327 पर पहुंच गया, जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.90 फीसदी बढ़कर 73,651 पर बंद हुआ.
पिछले सप्ताह में एनएसई के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 28 मार्च को नेट रूप से 188.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,691.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.