नई दिल्ली: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 220 अंकों की उछाल के साथ 81,306.91 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,912.25 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, विप्रो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टीसीएस बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, आईटीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डॉ. रेड्डीज लैब्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
शुक्रवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 33 अंकों की उछाल के साथ 81,086.21 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,836.25 पर क्लोज हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर बजाज ऑटो, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और भारती एयरटेल टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि विप्रो, ओएनजीसी, डिविस लैब्स, एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ. सेक्टरों में ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी रही, जबकि मेटल, रियल्टी, मीडिया, पीएसयू बैंक और आईटी में 0.5-2 फीसदी की गिरावट रही.