मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 96 अंकों की गिरावट के साथ 79,552.51 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 24,342.35 पर खुला. लगभग 1711 शेयरों में बढ़त हुई, 693 शेयरों में गिरावट आई तथा 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक, डिविस लैब्स, एलटीआईमाइंडट्री, बीपीसीएल और एशियन पेंट्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 56 अंकों की गिरावट के साथ 79,648.92 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24,355.75 पर बंद हुआ.
निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम फाइनेंस और हिंडाल्को टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि एनटीपीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अडाणी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और डॉ रेड्डीज लैब्स टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट कारोबार किए, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर रहे. सेक्टरों में पावर, पीएसयू बैंक और मीडिया में 0.3-1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि बैंक, आईटी, मेटल और रियल्टी में 0.5 फीसदी की तेजी आई.