मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 187 अंकों की उछाल के साथ 81,654.95 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,013.00 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्प, एमएंडएम के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि सिप्ला, अडानी एंटरप्राइजेज, ट्रेंट, अपोलो हॉस्पिटल्स और एचयूएल के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- सेक्टरों में फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई, आईटी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि मेटल, ऑयल एंड गैस, ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, पावर में खरीदारी देखी गई.
- बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.4 फीसदी नीचे रहा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 0.4 फीसदी ऊपर रहा.
- बुधवार को भारतीय रुपया 83.97 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 83.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
हाल ही में फेडरल रिजर्व की नीति बैठक के मिनटों के बाद एशियाई बाजारों द्वारा निर्धारित रुझान के बाद गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई, जिससे अमेरिकी ब्याज दरों में अतिरिक्त कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इससे उभरते बाजारों में विदेशी निवेश में वृद्धि होने की संभावना है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के साछ ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 260 अंकों की उछाल के साथ 81,709.10 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,056.45 पर खुला.