मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 494 अंकों के उछाल के साथ 74,742 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसी पर निफ्टी 0.68 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,666 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान आयशर मोटर, मारुती सुजुकी, एम एंड एम, एसबीआई लाइफ टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, अडाणी पोर्ट, नेशले इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल, वीप्रो ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
आपको बता दें कि बीएसई पर सभी लिस्ट शेयरों का मार्केट कैप सोमवार को पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. बीएसई के एम-कैप में केवल 9 महीनों में 100 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है.
वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच, इंडेक्स हैवीवेट में बढ़त को देखते हुए सोमवार के कारोबार में घरेलू बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई है. सेक्टर के हिसाब से, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी ऑटो 1 फीसदी से अधिक की वृद्धि के साथ टॉप पर रहे.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 218 अंकों के उछाल के साथ 74,466.72 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.27 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,573.70 पर ओपन हुआ.