मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 20 अंकों की उछाल के साथ 74,248.22 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,525.50 पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार के दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा. आईटी सेक्टर में गिरावट देखी गई. वहीं, रियल्टी, बैंक में बढ़ोतरी दर्ज की गई. कारोबार के बाद लगभग 2134 शेयर बढ़े, 1353 शेयर गिरे और 101 शेयर अनचेंज रहे.
आज के कारोबार के दौरान कोटक बैंक, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी टॉप गेनर लिस्ट में शामिल. वहीं, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, अल्ट्राटेक सिमेंट, बजाज फाइनेंस ने गिरावट के साथ कारोबार किया. वहीं, आज भारतीय रुपया गुरुवार के 83.44 के मुकाबले शुक्रवार को 16 पैसे बढ़कर 83.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपनी प्रमुख दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद 5 अप्रैल को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय इक्विटी सूचकांक सपाट नोट पर समाप्त हुए. बता दें कि आरबीआई ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा हैं. यह निर्णय शुक्रवार (3-6 अप्रैल) को शुरू हुई तीन दिवसीय आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति के दौरान किया गया.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 141 अंकों के गिरावट के साथ 74,086 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.17 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,461 पर ओपन हुआ.