मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 350 अंकों के उछाल के साथ 74,227 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.52 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,552 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, टाइटन कंपनी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रही. वहीं, ओएनजीसी, अडाणी पोर्ट, श्रीराम फाइनेंस, बीपीसीएल ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
आज के कारोबार के दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट पर कारोबार किए. सेक्टोरल मोर्चे पर, बैंक, सूचना प्रौद्योगिकी, पावर में खरीदारी देखी गई, जबकि ऑटो, मेटल, तेल और गैस, रियल्टी में बिकवाली देखी गई है. वहीं, भारतीय रुपया पिछले बंद 83.43 के मुकाबले 83.44 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ. सेक्टरों में बैंक, बिजली, सूचना प्रौद्योगिकी 0.5-1 फीसदी ऊपर रहे, जबकि पीएसयू बैंक, तेल और गैस सूचकांक 0.5-1 फीसदी नीचे.
कल आरबीआई एमपीसी बैठक के नतीजे आने वाले है, जिसका असर कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बाजार पर देखने को मिल सकता है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. रिकॉर्ड ऊंचाई पर आज सेंसेक्स, निफ्टी खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 407 अंकों के उछाल के साथ 74,284 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.51 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,549 पर ओपन हुआ.