मुंबई: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. अंतरिम बजट से एक दिन पहले एशियाई साथियों से मिले कमजोर संकेतों के बीच बेंचमार्क सूचकांकों में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखा गया है. बीएसई पर सेंसेक्स 540 अंकों के उछाल के साथ 71,715 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.92 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,721 पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान डॉ रेडी, सन फर्मा, आयशर मोटर्स, डिवी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एलएनटी, टाइटन कंपनी, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर ने गिरावट के साथ कारोबार किए है. आज बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के समर्थन से बीएसई बैंक इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा. वहीं, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सेल, जिंदल स्टील की अगुवाई में बीएसई मेटल इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 फीसदी की तेजी आई. सेक्टरों में, पूंजीगत सामान सूचकांक 1 फीसदी नीचे रहे, जबकि ऑटो, बैंक, फार्मा, रियल्टी 1-2 फीसदी ऊपर रहे. कल बजट और फेड रेट के फैसले से पहले 31 जनवरी को उतार-चढ़ाव वाले सत्र में भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सकारात्मक नोट पर समाप्त हुए.
सुबह का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 222 अंकों के गिरावट के साथ 70,917 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.25 फीसदी के गिरावट के 21,467 साथ पर ओपन हुआ.