मुंबई: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 760 अंकों के गिरावट के साथ 71,191 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.96 फीसदी के गिरावट के साथ 21,528 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान बिजली, एफएमसीजी, पूंजीगत सामान टॉप पर रहे.
आज के कारोबार के दौरान बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अडाणी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, बजाज फाइनेंस, टाइटन कंपनी, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट ने घाटे के साथ कारोबार किया है.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी ऊपर कारोबार किए. सेक्टरों में कैपिटल, बिजली और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली देखी गई, जबकि रियल्टी इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर रहा. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरा और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ.
इसके साथ ही बता दें कि अमेरिकी डॉलर में नरमी और उच्च स्तर से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से मंगलवार को भारतीय रुपये में तेजी आई. हालांकि, कमजोर घरेलू बाजारों ने तेज बढ़त पर रोक लगा दी है. वैश्विक बाजारों में जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ने से आज अमेरिकी डॉलर में थोड़ी नरमी आई.
सुबह का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 124 अंकों के उछाल के साथ 72,065 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.22 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,786 पर ओपन हुआ.