मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार नई ऊंचाई पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1196 अंकों की उछाल के साथ 75,418.04 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.64 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,967.65 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान अडाणी एंटप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, एम एंड एम, एल एंड टी टॉप गेनर के लिस्ट शामिल रहे. सन फार्मा, पावर ग्रिड, हिंडाल्को, कोल इंडिया लिमिटेड ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी ऊपर रहे. एफएमसीजी, मेटल और फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए.
- आज के कारोबार के दौरान निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा.
- ऑटो, बैंक और कैपिटल गुड्स प्रत्येक में 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.
- बीएसई सेंसेक्स पर दिन की बढ़त में एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस का योगदान करीब 50 फीसदी रहा.
- बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों ने गुरुवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत सपाट नोट पर की, लेकिन जल्द ही इसमें तेजी आ गई.
इस वजह से बाजार में आई तेजी
- आरबीआई द्वारा सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये के हाई डिविडेंड को मंजूरी देने और ब्लू चिप्स रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में खरीदारी से समर्थन मिलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी अपने जीवनकाल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.
- निवेशक मौजूदा लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर अधिक होपफुल दिख रहे हैं. चुनाव के पहले पांच चरणों में मतदान फीसदी को देखते हुए घबराहट देखी जा रही थी, लेकिन अब शेयर बाजार पर अधिक भरोसा दिख रहा है.
दिन का कारोबार
शेयर बाजार में आज तेजी जारी है. बीएसई पर सेंसेक्स 781 अंकों की उछाल के साथ 75,013.03 पर कारोबार कर रहे. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.03 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,830.05 पर कारोबार कर रहे.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 27 अंकों की उछाल के साथ 74,232.09 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.02 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,602.40 पर ओपन हुआ.