मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 89 अंकों की उछाल के साथ 73,738.45 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.07 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,352.25 पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार के दौरान ग्रासिम इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, सन फार्मा, बीपीसीएल, एम एंड एम, आरआईएल ने गिराट के साथ कारोबार किया.
हेल्थ सर्विस और तेल एवं गैस को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में कारोबार किए. क्षेत्रों में, स्वास्थ्य सेवा, धातु, तेल और गैस और ऊर्जा 0.3 से 0.8 फीसदी नीचे रहा, जबकि एफएमसीजी, बिजली, आईटी, रियल्टी और ऑटो 0.5 से 1 फीसदी ऊपर रहा. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा. भारतीय रुपया सोमवार के 83.36 के मुकाबले मंगलवार को 83.34 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ.
आज के कारोबार में आईटी शेयर सबसे आगे रहे. इंडिया वीआईएक्स में 17 फीसदी से अधिक की गिरावट आई, जबकि एनएसई पर धातु एकमात्र क्षेत्रीय नुकसान हुआ.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 266 अंकों के उछाल के साथ 73,915.48 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.34 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,411.80 पर ओपन हुआ.