मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 62 अंकों के गिरावट के साथ 73,951 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.00 फीसदी के गिरावट के साथ 22,461 पर बंद हुआ.
पिछले सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में मामूली गिरावट आई, क्योंकि 3 दिन की तेजी के बाद तेजड़ियों ने राहत की सांस ली. सेक्टरों में, मेटल, तेल और गैस, रियल्टी, बिजली और ऑटो 1 फीसदी ऊपर हैं, जबकि आईटी सूचकांक 0.5 फीसदी नीचे कारोबार किए. ताजा अमेरिकी आंकड़ों के बाद ब्याज दरों में देरी की चिंता बढ़ने के बाद आईटी शेयरों में भी गिरावट आई. आज के कारोबार के दौरान लगभग 2686 शेयर बढ़े, 1015 शेयर गिरे और 111 शेयर अपरिवर्तित रहे.
व्यापार में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 दोनों सूचकांकों में बढ़ोतरी के कारण व्यापक बाजारों का प्रदर्शन बेहतर रहा. वहीं, गुरुवार के 83.40 के मुकाबले भारतीय रुपया 83.38 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 142 अंकों के गिरावट के साथ 73,872 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी के गिरावट के साथ 22,439 पर ओपन हुआ.