मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ने रिकवरी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 317 अंकों के उछाल के साथ 73,079 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.67 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,145 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट, हिंडालको, हीरो मोटर कॉर्प टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक बैंक, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्यू स्टील ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
तेल और गैस, बिजली, दूरसंचार और मीडिया 2 से 3 फीसदी ऊपर के साथ सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे रंग में कारोबार किए. क्षेत्रीय स्तर पर, बैंक और रियल्टी सूचकांक दबाव में रहे, जबकि मीडिया पैक ने मजबूत प्रॉफिट दर्ज किया. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ व्यापक सूचकांकों ने मुख्य सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया. बता दें कि आज निफ्टी 50 पर 37 शेयर बढ़े, 13 शेयर ने घाटे के साथ कारोबार किया.
बाजार की ओपनिंग
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 195 अंकों के गिरावट के साथ 72,575 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.24 फीसदी के गिरावट के साथ 21,945 पर ओपन हुआ.