मुंबई: सुबह के गिरावट के बाद शेयर बाजार तेजी से रिकवरी कर हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 270 अंकों के उछाल के साथ 71,846 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.50 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,852 पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान बीपीसीएल, एसबीआई, ओएनजीसी, कोल इंडिया टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. टेक महिन्द्रा, सिप्ला, सन फर्मा, डॉ रेडी ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर क्लोज हुए.
आज के कारोबार के दौरान पेटीएम के शेयर 10 फीसदी टूट कर 350 रुपये के स्तर से नीचे फिसल गया. वहीं, तेल, गैस और पीएसयू बैंक ने बढ़त के साथ कारोबार किए है.
भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दिन के दौरान नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार किए. भारत सहित कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं अपनी मुद्रास्फीति संख्या की रिपोर्ट जारी की, जिसके बाद बाजार को सपोर्ट मिल गया. जनवरी में ब्रिटेन की मुद्रास्फीति दर अप्रत्याशित रूप से 4 फीसदी पर बनी हुई है.
सुबह का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 619 अंकों के गिरावट के साथ 70,935 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.78 फीसदी के गिरावट के साथ 21,572 पर खुला.