मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 391 अंकों की उछाल के साथ 80,351.64 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.42 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,423.60 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में मारुति सुजुकी, एमएंडएम, आईटीसी, टाइटन कंपनी और सन फार्मा टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सकारात्मक रुख पर बंद हुए. आईटी और तेल एवं गैस को छोड़कर सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें ऑटो, एफएमसीजी, हेल्थकेयर और रियल्टी में 1 से 2 फीसदी की बढ़त रही.
भारतीय रुपया सोमवार के 83.50 के बंद स्तर के मुकाबले मंगलवार को 83.49 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 146 अंकों की उछाल के साथ 80,107.21 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,351.00 पर खुला. शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में ब्लू-चिप शेयरों की खरीद और विदेशी फंडों की ओर से निवेश के चलते बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी देखी गई..