मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ रेड जोन पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 34 अंकों की गिरावट के साथ 79,441.45 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 24,123.85 पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर विप्रो, इंफोसिस, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक स्थिर रहा.
- क्षेत्रीय मोर्चे पर, पूंजीगत सामान, सूचना प्रौद्योगिकी, रियल्टी तथा तेल एवं गैस में 0.3 से 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, बिजली में 0.3 से 0.9 फीसदी की गिरावट आई.
- तम्बाकू कंपनियों पर एफडीआई प्रतिबंध पर विचार किया जा रहा है. रिपोर्ट के बाद आईटीसी, गॉडफ्रे फिलिप्स, वीएसटी इंडस्ट्रीज, एनटीसी इंडस्ट्रीज और गोल्डन टोबैको के शेयरों में 1 से 3 फीसदी तक की गिरावट आई.
- मंगलवार को भारतीय रुपया मामूली गिरावट के साथ 83.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि सोमवार को यह 83.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 181 अंकों की उछाल के साथ 79,658.13 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,228.75 पर ओपन हुआ.