ETV Bharat / business

PF अकाउंट से निकालना चाहते हैं पैसे? तो जान लें नियम, अब नहीं मिलेगी ये सुविधा - EPFO ​​Covid Advance Facility

EPFO Stops Giving Covid 19 Advance Facility- PF अकाउंट से पैसे निकालना चाहते हैं? लेकिन आपके लिए चौंकाने वाली खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि ने पैसे निकालने को लेकर अहम फैसला लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

EPFO Stops Giving Covid 19 Advance Facility
(प्रतीकात्मक फोटो) (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 17, 2024, 6:00 AM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में सभी PF खाताधारकों के लिए अलर्ट जारी किया है. पैसे निकालने के मामले में EPFO ने अहम फैसला लिया है. EPFO ​​ने कोविड के समय में PF सब्सक्राइबर्स के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को अपने फंड से कुछ रकम निकालने के लिए 'कोविड एडवांस' नाम से एक नई सुविधा लाई थी. हालांकि, अब EPFO ​​ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह इस सुविधा को बंद कर रहा है. इस खबर के माध्यम से जानते है कि जानते है कि EPFO कौन-सी सर्विस बंद करने वाला है.

2020 में हमारे देश में कोविड-19 महामारी ने कहर बरपाया था. उस समय EPFO ​​ने PF खाताधारकों को अपनी मेडिकल और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए खाते से पैसे निकालने के लिए "कोविड एडवांस" की सुविधा शुरू की थी. इसके तहत कोविड काल में दो बार कैश निकालने का मौका दिया था. EPFO ​​ने पहली बार कोविड की पहली लहर के दौरान यह सुविधा लाई थी.. और फिर दूसरी लहर आने पर इसे फिर से शुरू किया. इस तरह कोविड एडवांस की सुविधा करीब चार साल से उपलब्ध है. पहले इसमें एक बार ही एडवांस लेने की अनुमति थी, लेकिन बाद में इसमें कई बार पैसे निकालने की अनुमति दी गई. इसके तहत तीन महीने तक बेसिक+डीए या ईपीएफ खाते से 75 फीसदी तक की निकासी की अनुमति है.

हालांकि, अब ईपीएफओ ने इस पर अहम फैसला लिया है. ईपीएफओ ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि कोविड के कम होते मामलों को देखते हुए यह एडवांस सुविधा बंद कर दी जाएगी. एक अधिसूचना जारी की गई है. इसमें यह भी बताया गया है कि यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा. दरअसल, कोविड के दौरान यह सुविधा कई लोगों के लिए काफी मददगार रही है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ लोगों ने इस नॉन-रिफंडेबल एडवांस सुविधा का इस्तेमाल अन्य जरूरतों के लिए भी किया है, जिससे उनकी रिटायरमेंट बचत प्रभावित हुई है.

अगर एडवांस सुविधा बंद भी हो जाती है तो घर खरीदने, शादी, बच्चों की उच्च शिक्षा, नौकरी छूटने, बीमारी आदि मामलों में एक निश्चित सीमा तक ईपीएफ खाते में जमा रकम निकालने की सुविधा है. साथ ही.. ईपीएफओ ने हाल ही में नकद निकासी सीमा में कुछ अहम बदलाव किए हैं. पता चला है कि शिक्षा और विवाह दावों समेत आवास दावों के लिए ऑटो सेटलमेंट की सुविधा भी लाई गई है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में सभी PF खाताधारकों के लिए अलर्ट जारी किया है. पैसे निकालने के मामले में EPFO ने अहम फैसला लिया है. EPFO ​​ने कोविड के समय में PF सब्सक्राइबर्स के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को अपने फंड से कुछ रकम निकालने के लिए 'कोविड एडवांस' नाम से एक नई सुविधा लाई थी. हालांकि, अब EPFO ​​ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह इस सुविधा को बंद कर रहा है. इस खबर के माध्यम से जानते है कि जानते है कि EPFO कौन-सी सर्विस बंद करने वाला है.

2020 में हमारे देश में कोविड-19 महामारी ने कहर बरपाया था. उस समय EPFO ​​ने PF खाताधारकों को अपनी मेडिकल और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए खाते से पैसे निकालने के लिए "कोविड एडवांस" की सुविधा शुरू की थी. इसके तहत कोविड काल में दो बार कैश निकालने का मौका दिया था. EPFO ​​ने पहली बार कोविड की पहली लहर के दौरान यह सुविधा लाई थी.. और फिर दूसरी लहर आने पर इसे फिर से शुरू किया. इस तरह कोविड एडवांस की सुविधा करीब चार साल से उपलब्ध है. पहले इसमें एक बार ही एडवांस लेने की अनुमति थी, लेकिन बाद में इसमें कई बार पैसे निकालने की अनुमति दी गई. इसके तहत तीन महीने तक बेसिक+डीए या ईपीएफ खाते से 75 फीसदी तक की निकासी की अनुमति है.

हालांकि, अब ईपीएफओ ने इस पर अहम फैसला लिया है. ईपीएफओ ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि कोविड के कम होते मामलों को देखते हुए यह एडवांस सुविधा बंद कर दी जाएगी. एक अधिसूचना जारी की गई है. इसमें यह भी बताया गया है कि यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा. दरअसल, कोविड के दौरान यह सुविधा कई लोगों के लिए काफी मददगार रही है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ लोगों ने इस नॉन-रिफंडेबल एडवांस सुविधा का इस्तेमाल अन्य जरूरतों के लिए भी किया है, जिससे उनकी रिटायरमेंट बचत प्रभावित हुई है.

अगर एडवांस सुविधा बंद भी हो जाती है तो घर खरीदने, शादी, बच्चों की उच्च शिक्षा, नौकरी छूटने, बीमारी आदि मामलों में एक निश्चित सीमा तक ईपीएफ खाते में जमा रकम निकालने की सुविधा है. साथ ही.. ईपीएफओ ने हाल ही में नकद निकासी सीमा में कुछ अहम बदलाव किए हैं. पता चला है कि शिक्षा और विवाह दावों समेत आवास दावों के लिए ऑटो सेटलमेंट की सुविधा भी लाई गई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.