ETV Bharat / business

एक दिन बाद बदल जाएंगे ये सारे नियम, आप पर डालेंगे असर, हो जाएं अपडेट - Rule Change From Sept 1 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2024, 11:37 AM IST

Updated : Aug 31, 2024, 9:13 AM IST

RULE CHANGE FROM SEPT 1 2024 : अगस्त का महीना आज समाप्त हो रहा है. रविवार से सितंबर का महीना शुरू हो जाएगा, जो हर बार की तरह काफी सारे बदलाव लेकर आ रहा है. देखना है ये बदलाव क्या असर डालेंगे. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

RULE CHANGE FROM SEPT 1 2024
सितंबर की पहली तारीख से हो रहे ये बदलाव (ETV Bharat)

हैदराबाद: हर महीने की पहली तारीख अपने साथ कई सारे बदलाव लेकर आती है. कुछ बदलाव अच्छे होते हैं कुछ खराब. इस बार भी सितंबर महीने की पहली तारीख नए बदलाव लेकर आ रही है, जो आमजन के जीवन पर असर डालेंगे. जानकारी के मुताबिक इन बदलावों में गैस सिलेंडर के दाम, पेट्रोल-डीजल के रेट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम शामिल हैं. वहीं, करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भी इंतजार है. आइये विस्तार से जानते हैं कि सितंबर की पहली तारीख से क्या-क्या नियम बदलने वाले हैं.

  1. एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम
    बात पहले बदलाव की करें तो इसमें सबसे पहला नंबर एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों का आता है. हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां ने रेट जारी करती हैं. ये बदलाव कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर के दामों पर लागू होते हैं. पिछले महीने जुलाई में 8.50 रुपये सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे.
    lpg cylinder Rate
    एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम होंगे संशोधित (IANS)
  2. पेट्रोल-डीजल के दामों में फेरबदल
    दूसरे नंबर पर पेट्रोल-डीजल के दाम आते हैं. वैसे तो इनके दाम हर दिन अपडेट होते हैं. देखना होगा कि नए महीने के पहले दिन झटका लगेगा कि राहत मिलेगी. इससे इतर सीएनजी-पीएनजी के दाम भी संशोधित किए जाते हैं.
    Petrol Diesel new rate
    पेट्रोल-डीजल के दामों में फेरबदल (IANS)
  3. कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का इंतजार
    पहली सितंबर को सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते मे बढ़ोत्तरी का इंतजार रहता है. केंद्र सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है. सूत्रों से खबर मिली है कि मोदी सरकार महंगाई भत्ते में करीब 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर सकती है. वर्तमान में महंगाई भत्ता 50 फीसदी के करीब है.
    DA
    महंगाई भत्ते में हो सकती है बढ़ोत्तरी (IANS)
  4. मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट
    मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करने की लास्ट डेट 14 सितंबर है. लिहाजा इससे पहले अगर कोई अपडेट करना है तो आप लोग कर लीजिए. इसके बाद यह सेवा बंद हो जाएगी. 14 सितंबर के मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट नहीं होगा. इसके लिए चार्ज देना होगा.
    free Aadhaar card Updation
    मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट की लास्ट डेट (Getty Images)
  5. क्रेडिट कार्ड से संबंधित
    पांचवां बदलाव क्रेडिट कार्ड से संबंधित है. जानकारी के मुताबिक निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा एचडीएफसी बैंक सितंबर की पहली तारीख से क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट फिक्स करने जा रहा है. जिसके तहत ग्राहक हर महीने महज 2 हजार प्वाइंट्स तक ही पा सकेंगे. वहीं, IDFC बैंक भी क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव के लिए तैयार है. बैंक कार्ड पर मिनिमम राशि को कम करने जा रहा है. सबसे महत्वपूर्ण बात कि पेमेंट करने की तारीख भी कम हो जाएगी. अब सिर्फ 15 दिन ही पेमेंट के लिए मिलेंगे.
    credit card Rule
    क्रेडिट कार्ड के नियमों में होंगे बदलाव (Canva)
  6. ट्राई का फर्जी कॉल पर बड़ा फैसला
    पहली सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग सकती है. ट्राई ने सभी टेलिकॉम कंपनियों से कहा कि वे फर्जी कॉल और मैसेज पर हर कीमत पर लगाम लगाएं. इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं.
    Forged Calls
    ट्राई का फर्जी कॉल पर बड़ा फैसला (Getty Images)

पढ़ें: गजब का फीचर, एक ही UPI को अब 5 लोग कर पाएंगे यूज, जानें कैसे - What Is UPI Circle

हैदराबाद: हर महीने की पहली तारीख अपने साथ कई सारे बदलाव लेकर आती है. कुछ बदलाव अच्छे होते हैं कुछ खराब. इस बार भी सितंबर महीने की पहली तारीख नए बदलाव लेकर आ रही है, जो आमजन के जीवन पर असर डालेंगे. जानकारी के मुताबिक इन बदलावों में गैस सिलेंडर के दाम, पेट्रोल-डीजल के रेट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम शामिल हैं. वहीं, करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भी इंतजार है. आइये विस्तार से जानते हैं कि सितंबर की पहली तारीख से क्या-क्या नियम बदलने वाले हैं.

  1. एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम
    बात पहले बदलाव की करें तो इसमें सबसे पहला नंबर एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों का आता है. हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां ने रेट जारी करती हैं. ये बदलाव कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर के दामों पर लागू होते हैं. पिछले महीने जुलाई में 8.50 रुपये सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे.
    lpg cylinder Rate
    एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम होंगे संशोधित (IANS)
  2. पेट्रोल-डीजल के दामों में फेरबदल
    दूसरे नंबर पर पेट्रोल-डीजल के दाम आते हैं. वैसे तो इनके दाम हर दिन अपडेट होते हैं. देखना होगा कि नए महीने के पहले दिन झटका लगेगा कि राहत मिलेगी. इससे इतर सीएनजी-पीएनजी के दाम भी संशोधित किए जाते हैं.
    Petrol Diesel new rate
    पेट्रोल-डीजल के दामों में फेरबदल (IANS)
  3. कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का इंतजार
    पहली सितंबर को सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते मे बढ़ोत्तरी का इंतजार रहता है. केंद्र सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है. सूत्रों से खबर मिली है कि मोदी सरकार महंगाई भत्ते में करीब 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर सकती है. वर्तमान में महंगाई भत्ता 50 फीसदी के करीब है.
    DA
    महंगाई भत्ते में हो सकती है बढ़ोत्तरी (IANS)
  4. मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट
    मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करने की लास्ट डेट 14 सितंबर है. लिहाजा इससे पहले अगर कोई अपडेट करना है तो आप लोग कर लीजिए. इसके बाद यह सेवा बंद हो जाएगी. 14 सितंबर के मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट नहीं होगा. इसके लिए चार्ज देना होगा.
    free Aadhaar card Updation
    मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट की लास्ट डेट (Getty Images)
  5. क्रेडिट कार्ड से संबंधित
    पांचवां बदलाव क्रेडिट कार्ड से संबंधित है. जानकारी के मुताबिक निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा एचडीएफसी बैंक सितंबर की पहली तारीख से क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट फिक्स करने जा रहा है. जिसके तहत ग्राहक हर महीने महज 2 हजार प्वाइंट्स तक ही पा सकेंगे. वहीं, IDFC बैंक भी क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव के लिए तैयार है. बैंक कार्ड पर मिनिमम राशि को कम करने जा रहा है. सबसे महत्वपूर्ण बात कि पेमेंट करने की तारीख भी कम हो जाएगी. अब सिर्फ 15 दिन ही पेमेंट के लिए मिलेंगे.
    credit card Rule
    क्रेडिट कार्ड के नियमों में होंगे बदलाव (Canva)
  6. ट्राई का फर्जी कॉल पर बड़ा फैसला
    पहली सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग सकती है. ट्राई ने सभी टेलिकॉम कंपनियों से कहा कि वे फर्जी कॉल और मैसेज पर हर कीमत पर लगाम लगाएं. इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं.
    Forged Calls
    ट्राई का फर्जी कॉल पर बड़ा फैसला (Getty Images)

पढ़ें: गजब का फीचर, एक ही UPI को अब 5 लोग कर पाएंगे यूज, जानें कैसे - What Is UPI Circle

Last Updated : Aug 31, 2024, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.