ETV Bharat / business

नोएल टाटा का गजब का प्लान! ब्यूटी मार्केट में तहलका मचाने के लिए उतारा Tata का नया Zudio Beauty

रतन टाटा के उत्तराधिकारी नोएल टाटा ने रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नाइका को टक्कर देने के लिए 'जूडियो ब्यूटी' को बाजार में उतार दिया है.

Zudio beauty brand
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: रतन टाटा के उत्तराधिकारी नोएल टाटा ने रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नाइका को सीधे तौर पर मास्टर स्ट्रोक दिया है. 'जूडियो ब्यूटी' नाम से ब्यूटी मार्केट में कदम रखा. नोयल टाटा की अगुआई वाली 'ट्रेंट' के देशभर में पहले से ही 550 जूडियो स्टोर हैं. अब कारोबार विस्तार के तहत जूडियो ब्यूटी को रिटेल सेगमेंट में उतारा गया है.

सस्ते दाम पर ब्यूटी प्रोडक्ट
आमतौर पर ब्यूटी प्रोडक्ट काफी महंगे होते हैं. इसीलिए नोयल टाटा ने इन्हें वाजिब दाम पर पेश करने का फैसला किया है. जूडियो ब्यूटी ब्रांड को मार्केट में उतारा गया. इससे इस सेगमेंट में पहले से ही मार्केट लीडर हिंदुस्तान यूनिलीवर को कड़ी टक्कर मिलेगी. यानी जूडियो ब्यूटी का मुकाबला हिंदुस्तान यूनिलीवर की एल18, शुगर कॉस्मेटिक्स, हेल्थ एंड ग्लो, कलरबार से होगा.

रिलायंस, नाइका को मिलेगा टक्कर
भारत में प्रीमियम और लग्जरी ब्यूटी प्रोडक्ट सेगमेंट में रिलायंस, नाइका और शॉपर्स स्टॉप हैं. इन कंपनियों के ब्यूटी प्रोडक्ट काफी महंगे हैं. आम लोगों की पहुंच में इनके कम ही आने की संभावना है. इसीलिए नोयल टाटा ने आम लोगों (मास-मार्केट) को लक्ष्य करके जूदेव ब्यूटी को लाया. जूडियो ब्यूटी का पहला स्टोर बेंगलुरु में खुल चुका है. वे जल्द ही गुरुग्राम, पुणे और हैदराबाद में भी इस कारोबार का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो यह तय लगता है कि भारतीय ब्यूटी मार्केट में दिग्गज कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी.

टाटा की ब्यूटी लिगेसी
टाटा ग्रुप भारतीय ब्यूटी इंडस्ट्री की एक कड़ी है. दरअसल, टाटा ग्रुप ने भारत का पहला ब्यूटी ब्रांड 'लक्मे' लॉन्च किया था. लेकिन बाद में इसे हिंदुस्तान यूनिलीवर को बेच दिया गया. हालांकि, उन्होंने ब्यूटी इंडस्ट्री नहीं छोड़ी. 'क्लिक पैलेट' नाम से प्रीमियम कॉस्मेटिक प्लेटफॉर्म चला रही हैं. अब, नोयल टाटा ने जूडियो ब्यूटी नाम से मास-मार्केट को लक्ष्य बनाया है.

जूडियो की सफलता की कहानी
जूडियो ट्रेंट का एक मशहूर ब्रांड है. 2017 में अपनी शुरुआत से ही यह बेहद सफल रहा है. इसने अपने अनोखे डिजाइन से ग्राहकों को प्रभावित किया है. नतीजतन, इसका सकल मार्जिन तेजी से बढ़कर 35-40 फीसदी हो गया. वर्तमान में जूडियो के देश भर में 559 स्टोर हैं.

ब्यूटी ब्रांड्स की ग्रोथ
भारत में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बहुत मांग है. इसलिए लॉरियल और शिसीडो जैसे विश्व प्रसिद्ध ब्रांड भारत में बहुत लोकप्रिय हैं. लॉरियल के लिए भारत पांचवां सबसे बड़ा बाजार है. और शिसीडो शॉपर्स स्टॉप के साथ मिलकर भारत में नॉर्स कॉस्मेटिक्स नामक प्रीमियम ब्रांड चला रही है.

एक रिपोर्ट के अनुसार मामा अर्थ, नीविया, नाइका, लॉरियल जैसे ब्रांड्स का भारत में 33 फीसदी मार्केट शेयर है. यह भी संभावना है कि अगले पांच सालों में इनका मार्केट शेयर 42 फीसदी बढ़ जाएगा. संभावना है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर, प्रॉक्टर एंड गैंबल जैसी भारतीय कंपनियों का मार्केट शेयर 2027 तक घटकर 58 फीसदी रह जाएगा. ऐसे में मार्केट में उतर चुका टाटा ब्यूटी ब्रांड किस हद तक सफल हो पाएगा, यह देखना होगा.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: रतन टाटा के उत्तराधिकारी नोएल टाटा ने रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नाइका को सीधे तौर पर मास्टर स्ट्रोक दिया है. 'जूडियो ब्यूटी' नाम से ब्यूटी मार्केट में कदम रखा. नोयल टाटा की अगुआई वाली 'ट्रेंट' के देशभर में पहले से ही 550 जूडियो स्टोर हैं. अब कारोबार विस्तार के तहत जूडियो ब्यूटी को रिटेल सेगमेंट में उतारा गया है.

सस्ते दाम पर ब्यूटी प्रोडक्ट
आमतौर पर ब्यूटी प्रोडक्ट काफी महंगे होते हैं. इसीलिए नोयल टाटा ने इन्हें वाजिब दाम पर पेश करने का फैसला किया है. जूडियो ब्यूटी ब्रांड को मार्केट में उतारा गया. इससे इस सेगमेंट में पहले से ही मार्केट लीडर हिंदुस्तान यूनिलीवर को कड़ी टक्कर मिलेगी. यानी जूडियो ब्यूटी का मुकाबला हिंदुस्तान यूनिलीवर की एल18, शुगर कॉस्मेटिक्स, हेल्थ एंड ग्लो, कलरबार से होगा.

रिलायंस, नाइका को मिलेगा टक्कर
भारत में प्रीमियम और लग्जरी ब्यूटी प्रोडक्ट सेगमेंट में रिलायंस, नाइका और शॉपर्स स्टॉप हैं. इन कंपनियों के ब्यूटी प्रोडक्ट काफी महंगे हैं. आम लोगों की पहुंच में इनके कम ही आने की संभावना है. इसीलिए नोयल टाटा ने आम लोगों (मास-मार्केट) को लक्ष्य करके जूदेव ब्यूटी को लाया. जूडियो ब्यूटी का पहला स्टोर बेंगलुरु में खुल चुका है. वे जल्द ही गुरुग्राम, पुणे और हैदराबाद में भी इस कारोबार का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो यह तय लगता है कि भारतीय ब्यूटी मार्केट में दिग्गज कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी.

टाटा की ब्यूटी लिगेसी
टाटा ग्रुप भारतीय ब्यूटी इंडस्ट्री की एक कड़ी है. दरअसल, टाटा ग्रुप ने भारत का पहला ब्यूटी ब्रांड 'लक्मे' लॉन्च किया था. लेकिन बाद में इसे हिंदुस्तान यूनिलीवर को बेच दिया गया. हालांकि, उन्होंने ब्यूटी इंडस्ट्री नहीं छोड़ी. 'क्लिक पैलेट' नाम से प्रीमियम कॉस्मेटिक प्लेटफॉर्म चला रही हैं. अब, नोयल टाटा ने जूडियो ब्यूटी नाम से मास-मार्केट को लक्ष्य बनाया है.

जूडियो की सफलता की कहानी
जूडियो ट्रेंट का एक मशहूर ब्रांड है. 2017 में अपनी शुरुआत से ही यह बेहद सफल रहा है. इसने अपने अनोखे डिजाइन से ग्राहकों को प्रभावित किया है. नतीजतन, इसका सकल मार्जिन तेजी से बढ़कर 35-40 फीसदी हो गया. वर्तमान में जूडियो के देश भर में 559 स्टोर हैं.

ब्यूटी ब्रांड्स की ग्रोथ
भारत में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बहुत मांग है. इसलिए लॉरियल और शिसीडो जैसे विश्व प्रसिद्ध ब्रांड भारत में बहुत लोकप्रिय हैं. लॉरियल के लिए भारत पांचवां सबसे बड़ा बाजार है. और शिसीडो शॉपर्स स्टॉप के साथ मिलकर भारत में नॉर्स कॉस्मेटिक्स नामक प्रीमियम ब्रांड चला रही है.

एक रिपोर्ट के अनुसार मामा अर्थ, नीविया, नाइका, लॉरियल जैसे ब्रांड्स का भारत में 33 फीसदी मार्केट शेयर है. यह भी संभावना है कि अगले पांच सालों में इनका मार्केट शेयर 42 फीसदी बढ़ जाएगा. संभावना है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर, प्रॉक्टर एंड गैंबल जैसी भारतीय कंपनियों का मार्केट शेयर 2027 तक घटकर 58 फीसदी रह जाएगा. ऐसे में मार्केट में उतर चुका टाटा ब्यूटी ब्रांड किस हद तक सफल हो पाएगा, यह देखना होगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.