मुंबई: टाटा संस के चेयरमैन पद से हटने के बाद से रतन टाटा ने अपना ध्यान अपने पसंदीदा प्रोजेक्ट पर लगाना शुरू कर दिया है. इसमें मुंबई का एक पेट हॉस्पिटल शामिल है, जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. भारत में एक विश्व स्तरीय पेट हॉस्पिटल खोलने का उनका सपना जल्द ही महालक्ष्मी में टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल के उद्घाटन के साथ साकार होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल का उद्घाटन मार्च के पहले हफ्ते में किया जाएगा.
रतन टाटा ने मीडिया से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बात की और बताया कि वह मुंबई में छोटे जानवरों के लिए एक सुविधा क्यों चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आज एक पालतू जानवर किसी के परिवार के सदस्य से अलग नहीं है. अपने पूरे जीवन में कई पालतू जानवरों के गार्जियन के रूप में, मैं इस अस्पताल की जरुरत को समझता हूं.
इस वजह से रतन टाटा ने महसूस की हॉस्पिटल की जरूरत
रतन टाटा ने कहा कि हमने विश्व स्तरीय पेट हॉस्पिटल की आवश्यकता को पहले ही पहचान लिया था. उन्होंने उस समय को याद किया जब उन्हें एक पालतू जानवर को ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के लिए मिनेसोटा विश्वविद्यालय ले जाना पड़ा था. लेकिन मुझे बहुत देर हो चुकी थी, और इसलिए उन्होंने कुत्ते के ज्वाइंट को एक विशेष स्थिति में जमा दिया. उस अनुभव ने मुझे यह देखने में सक्षम बनाया कि एक विश्व स्तरीय पशु अस्पताल की क्यों जरूरत है.
टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल के बारे में
बता दें कि टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल 165 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और इसमें पांच मंजिलें शामिल हैं. इसमें 200 मरीजों को रखने की क्षमता है. टीम का नेतृत्व ब्रिटिश वेटरनरी डॉक्टर थॉमस हीथकोट करेंगे, जो अस्पताल के लिए मुंबई ट्रांसफर हो गए हैं.