नई दिल्ली: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो यह आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निवेशकों को इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर निवेश संबंधी सुझाव देने वाले धोखाधड़ी वाले चैनलों के बारे में चेतावनी दी है. NSE ने डब्बा ट्रेडिंग के नाम से जानी जाने वाली अवैध ट्रेडिंग सेवाओं के बारे में भी चेतावनी दी है.
- हाल ही में एक प्रेस रिलीज में, NSE ने bse_nse_latest नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल और BHARAT TRADING YATRA नाम के एक टेलीग्राम चैनल के बारे में बताया है. चैनल सिक्योरिटीज मार्केट टिप्स देने और निवेशकों के लिए ट्रेडिंग अकाउंट संभालने का दावा करते हैं.
- मोबाइल नंबर 9366322942 के माध्यम से काम करने वाली सादिया अरशद के नाम से किसी भी धोखाधड़ी वाले चैनलों से बचने के लिए कहा गया है.
- मोबाइल नंबर 9366866149 के माध्यम से परिचालन करने वाली एंट रिटेल लीग क्लब नामक संस्था से जुड़े इफ्फात मारश नामक व्यक्ति प्रतिभूति बाजार संबंधी सुझाव और शेयर बाजार में निवेश पर सुनिश्चित रिटर्न दे रहा है. इससे बचने की चेतावनी दी है.
- एनएसई ने अवैध ट्रेडिंग संस्थाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल नंबर भी साझा किए है. प्रेस रिलीज में, एक्सचेंज ने बेयर एंड बुल प्लेटफॉर्म और ईजी ट्रेड से जुड़े आदित्य नाम के एक व्यक्ति का उल्लेख किया. आदित्य अवैध ट्रेडिंग सर्विस देता है. एनएसई ने उसके दो मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए है- 8485855849 और 9624495573. एक्सचेंज ने कहा कि आदित्य किसी भी ऑथराइज्ड एनएसई सदस्य का रजिस्टर मेंबर नहीं है. एनएसई ने पुलिस में शिकायत की है.
- इससे पहले, 30 मई को, NSE ने दो धोखेबाजों के बारे में एक प्रेस रिलीज जारी की थी जो वैध ब्रोकर होने का दावा करते हैं. वे मोबाइल नंबर 9977690997 के माध्यम से काम करते हैं. माखन प्रजापति और राकेश शर्मा नाम के ये व्यक्ति चॉइस ब्रोकिंग नामक संस्था से जुड़े होने का दावा करते हैं. वे बाजार के सुझाव देते हैं और निवेशकों से अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड साझा करने के लिए कहते हैं.