नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश के पहले स्वदेशी स्मार्ट टेलीविजन ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) का टेस्टिंग शुरू कर दिया है. ये ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा. इसा मुकाबला सैमसंग के टिजेन OS और LG WebOS से होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस गूगल के साथ अपनी पार्टनरशिप में जीयो टीवी OS को टेस्ट कर रही है.
रिलायंस इनके साथ करेगा कंपटीशन
गूगल के एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर आधारित जियो टीवी ओएस, सैमसंग के टिजेन ओएस, एलजी के वेबओएस, स्काईवर्थ के कूलिटा ओएस और हिसेंस ग्रुप के विदा ओएस जैसे टॉप टेलीविजन मेकर ओएस के साथ कंपटीशन करेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस ने फीडबैक और बग्स को ठीक करने के लिए बीटा टेस्टिंग के लिए कुछ घरेलू टीवी निर्माताओं को अपना टीवी ओएस देगा. बता दें कि 4K और फुल एचडी में जियो ओएस-संचालित स्मार्ट टीवी की अपनी लाइन लॉन्च करने के अलावा, रिलायंस अन्य घरेलू टीवी प्रोडक्ट के साथ लाइसेंस डील पर भी बातचीत कर रहा है. रिलायंस द्वारा स्मार्ट टीवी बीपीएल और रीकनेक्ट ब्रांडों के तहत बेचे जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से अधिकांश मॉडल एंट्री-लेवल मार्केट में होंगे.
क्या होगा फायदा?
जियो अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन को बंडल कर सकेगा, विज्ञापन के माध्यम से राजस्व बढ़ा सकेगा. जियोसिनेमा जैसे अन्य ऐप को जियो स्मार्ट टीवी ओएस के साथ बंडल कर सकेगा. रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने पिछले अक्टूबर में एक स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने की योजना का खुलासा किया था. बता दें कि रिलायंस जियो टीवी ओएस के लिए कोई लाइसेंसिंग शुल्क नहीं ले रहा है क्योंकि वह बेहद लोकप्रिय बनना चाहता है. रिलायंस कुछ घरेलू और छोटे ब्रांडों के साथ समझौता करना चाहता है ताकि इसे अपनाया जा सके