ETV Bharat / business

PM मुद्रा लोन के तहत मिलेगा दोगुना लोन, BJP ने मेनिफेस्टो में किया वादा - MUDRA loan limit - MUDRA LOAN LIMIT

MUDRA loan- मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी. बता दें कि आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुबह अपना चुनाव घोषणापत्र जारी किया, जिसमें कहा गया है कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आती है तो माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) योजना के लिए लोन सीमा में 100 फीसदी तक बढ़ा दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

BJP Manifesto
भारतीय जनता पार्टी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 14, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 3:26 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण शुरू होने में केवल पांच दिन बचे हुए है. वहीं, आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुबह अपना चुनाव घोषणापत्र जारी किया. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में घोषणापत्र "संकल्प पत्र" के लॉन्च के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे.

भारतीय जनता पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो को जारी करते हुए कहा कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आती है तो माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) योजना के लिए लोन सीमा में 100 फीसदी तक बढ़ा दी जाएगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि भाजपा ने मुद्रा योजना के तहत लोन सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का फैसला किया है.

आपको बता दें कि यह योजना आठ साल पहले अप्रैल 2015 में पीएम मोदी द्वारा गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म उद्यमियों को 10 लाख रुपये तक के कोलेट्रल फ्री लोन की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी. यह योजना छोटे व्यवसायों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी, और बैंकों को तीन कैटागरी- शिशु (50,000 रुपये तक), किशोर (50,000 रुपये से 5 लाख रुपये के बीच) और यंग (के तहत 10 लाख रुपये तक कोलेट्रल फ्री लोन प्रदान करने के लिए कहा गया था).

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा कि योजना की शुरुआत के बाद से 24 मार्च, 2023 तक 40.82 करोड़ लोन खातों में लगभग 23.2 लाख करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इसमें से लगभग 70 फीसदी महिला उद्यमियों की हैं, जबकि 51 फीसदी एससी/एसटी, ओबीसी कैटागरी की हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण शुरू होने में केवल पांच दिन बचे हुए है. वहीं, आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुबह अपना चुनाव घोषणापत्र जारी किया. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में घोषणापत्र "संकल्प पत्र" के लॉन्च के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे.

भारतीय जनता पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो को जारी करते हुए कहा कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आती है तो माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) योजना के लिए लोन सीमा में 100 फीसदी तक बढ़ा दी जाएगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि भाजपा ने मुद्रा योजना के तहत लोन सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का फैसला किया है.

आपको बता दें कि यह योजना आठ साल पहले अप्रैल 2015 में पीएम मोदी द्वारा गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म उद्यमियों को 10 लाख रुपये तक के कोलेट्रल फ्री लोन की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी. यह योजना छोटे व्यवसायों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी, और बैंकों को तीन कैटागरी- शिशु (50,000 रुपये तक), किशोर (50,000 रुपये से 5 लाख रुपये के बीच) और यंग (के तहत 10 लाख रुपये तक कोलेट्रल फ्री लोन प्रदान करने के लिए कहा गया था).

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा कि योजना की शुरुआत के बाद से 24 मार्च, 2023 तक 40.82 करोड़ लोन खातों में लगभग 23.2 लाख करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इसमें से लगभग 70 फीसदी महिला उद्यमियों की हैं, जबकि 51 फीसदी एससी/एसटी, ओबीसी कैटागरी की हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 14, 2024, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.