नई दिल्ली: रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के एसएमई आईपीओ ने बाजार ऑब्जर्वर को हैरान कर दिया है. मामूली आकार के आईपीओ बावजूद निवेशकों से इसे ब्लॉकबस्टर रिस्पॉन्स मिली है. दिल्ली स्थित इस कंपनी ने 12 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे 4,800 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं. मोटरबाइक डीलर का आईपीओ, जो नई दिल्ली में 'सावनी ऑटोमोबाइल्स' के नाम से दो यामाहा शोरूम चलाता है और जिसमें सिर्फ आठ लोग काम करते हैं. रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के आईपीओ बोली के तीसरे दिन 418.27 गुना सब्सक्राइब हुआ. एसएमई आईपीओ को पहले दिन 10.35 गुना और दूसरे दिन 74.13 गुना सब्सक्राइब किया गया.
नई दिल्ली स्थित स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट इस इश्यू का मर्चेंट बैंकर है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार शाम को सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने पर लगभग 40.8 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां आईं.
रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ
कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ की आय का उपयोग अपने परिचालन के विस्तार के लिए करने की योजना बना रही है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दो नए शोरूम खोलना, लोन चुकाना और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करना शामिल है. कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज द्वारा 27 अगस्त को आवंटन की घोषणा की जाएगी.
हाई लिक्विडिटी और ओवरसब्सक्रिप्शन कई लोगों के लिए विशेष रूप से हैरान करने वाला है. क्योंकि रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल ने 31 अक्टूबर, 2023 को समाप्त होने वाली अवधि के लिए अपनी परिचालन गतिविधियों से 19.33 लाख रुपये का नकारात्मक कैश फ्लो दर्ज किया है.
आईपीओ डिटेल्स
रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल का एसएमई आईपीओ 23 अगस्त को खुला और 26 अगस्त को बंद हुआ था. कंपनी का लक्ष्य एसएमई आईपीओ के जरिए करीब 12 करोड़ रुपये जुटाना और बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर शेयर लिस्ट करना है.
कंपनी अपने शेयरों की कीमत 117 रुपये प्रति शेयर पर दे रही है और निवेशक 1 लॉट में 1200 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे. इसका मतलब है कि आपको एक लॉट लेने के लिए 1,40,400 रुपये लगाने होंगे.