मुंबई: सभी बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप अब हांगकांग से भी अधिक है. इससे यह फिर से वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे बड़ा इक्विटी बाजार बन गया है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में बीएसई का सभी सूचीबद्ध एमकैप हांगकांग के 5.17 ट्रिलियन डॉलर के मुकाबले 5.18 ट्रिलियन डॉलर है. बता दें कि अमेरिका 56.49 ट्रिलियन डॉलर के एमकैप के साथ दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है, चीन 8.84 ट्रिलियन डॉलर के एमकैप के साथ दूसरे स्थान पर है. जापान 6.30 ट्रिलियन डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर है.
पहली बार जनवरी में हांगकांग से आगे निकला था भारत
भारतीय बाजार इस साल 23 जनवरी को हांगकांग से आगे निकल गए थे, लेकिन बाद में हांगकांग के हैंगसेंग सूचकांक में 12 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद फिर से चौथे स्थान पर आ गए. जनवरी से अब तक लगभग 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ तेजी वाले बाजार में प्रवेश कर गए है.
शेयर बाजार पर चुनाव नतीज का असर
चुनाव नतीजों के बाद भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. 4 जून को बाजार में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी, लेकिन उसके बाद से यह लगातार उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है.
बीएसई पर लिस्टिंग सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटल 32 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़कर 432 लाख करोड़ रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया है.
भारत में एनडीए की सरकार है जिसे 300 सांसदों का समर्थन मिला है. लेकिन यह किसी एक पार्टी का बहुमत नहीं है. 2014 से पहले 25 साल के गठबंधन शासन के बाद, भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की अल्पमत सरकार चलाने की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा, भले ही प्रमुख मंत्रालयों में निरंतरता सकारात्मक हो.