ETV Bharat / business

तमिलनाडु: मार्गदर्शी की 114वीं ब्रांच का उद्घाटन, वित्तीय जरूरतों का रखा जाएगा ख्याल - Margadarsi Chit Fund 114th Branch - MARGADARSI CHIT FUND 114TH BRANCH

Margadarsi Chit Fund 114th Branch- चिटफंड कारोबार में अग्रणी मार्गदर्शी चिटफंड कंपनी ने कोयंबटूर में अविनाशी रोड पर अपनी दूसरी शाखा खोली है. नई शाखा का उद्घाटन मार्गदर्शी चिटफंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नारायण पथुरी ने किया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 4:40 PM IST

कोयंबटूर: चिट फंड कारोबार में लीडिंग बिजनेस मार्गदर्शी चिट फंड की स्थापना 1962 में की गई थी. इस समय कंपनी में फिलहाल 60 लाख ग्राहक हैं. तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक राज्य में मार्गदर्शी चिट फंड की 113 शाखाएं काम कर रही हैं. कंपनी ने आज (12.07.2024) कोयंबटूर में अपनी 114वीं शाखा का शुभारंभ किया.

Margadarsi Chit Fund 114th Branch
मार्गदर्शी चिटफंड कंपनी (ETV Bharat)

बता दें, मार्गदर्शी चिट फंड लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर शैलजा किरण हैं. साथ ही मार्गदर्शी, जिसका वार्षिक कारोबार 9,396 करोड़ रुपये है. ग्राहकों की जरूरतों और सुविधाओं के हिसाब से चिट समूहों का संचालन करती है.

Margadarsi Chit Fund 114th Branch
मार्गदर्शी चिटफंड कंपनी (ETV Bharat)

कोयंबटूर अविनाशी रोड होप कॉलेज क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नारायण पथुरी, उपाध्यक्ष बलराम कृष्ण, तमिलनाडु निदेशक श्रीधर ने रिबन काटकर और दिया जलाकर नई शाखा का उद्घाटन किया. इस अवसर पर श्रीधर ने कहा कि कोयंबटूर के लोगों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अन्य शाखाएं भी खोली जाएंगी.

Margadarsi Chit Fund 114th Branch
मार्गदर्शी चिटफंड कंपनी (ETV Bharat)

इसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नारायण भटूरी ने शाखा प्रबंधक निक्सन को शाखा की पहली रसीद भेंट की. मार्गदर्शी चिट फंड के अधिकारियों ने बताया कि इस नई शाखा के माध्यम से मार्गदर्शी चिट फंड अपने ग्राहकों को वित्तीय प्रबंधन और उन्नत प्रौद्योगिकी सेवाएं देगा. बड़ी संख्या में मार्गदर्शी चिट फंड प्रबंधक और कर्मचारी ग्राहक के रूप में नई शाखा के उद्घाटन में शामिल हुए.

Margadarsi Chit Fund 114th Branch
मार्गदर्शी चिटफंड कंपनी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

कोयंबटूर: चिट फंड कारोबार में लीडिंग बिजनेस मार्गदर्शी चिट फंड की स्थापना 1962 में की गई थी. इस समय कंपनी में फिलहाल 60 लाख ग्राहक हैं. तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक राज्य में मार्गदर्शी चिट फंड की 113 शाखाएं काम कर रही हैं. कंपनी ने आज (12.07.2024) कोयंबटूर में अपनी 114वीं शाखा का शुभारंभ किया.

Margadarsi Chit Fund 114th Branch
मार्गदर्शी चिटफंड कंपनी (ETV Bharat)

बता दें, मार्गदर्शी चिट फंड लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर शैलजा किरण हैं. साथ ही मार्गदर्शी, जिसका वार्षिक कारोबार 9,396 करोड़ रुपये है. ग्राहकों की जरूरतों और सुविधाओं के हिसाब से चिट समूहों का संचालन करती है.

Margadarsi Chit Fund 114th Branch
मार्गदर्शी चिटफंड कंपनी (ETV Bharat)

कोयंबटूर अविनाशी रोड होप कॉलेज क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नारायण पथुरी, उपाध्यक्ष बलराम कृष्ण, तमिलनाडु निदेशक श्रीधर ने रिबन काटकर और दिया जलाकर नई शाखा का उद्घाटन किया. इस अवसर पर श्रीधर ने कहा कि कोयंबटूर के लोगों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अन्य शाखाएं भी खोली जाएंगी.

Margadarsi Chit Fund 114th Branch
मार्गदर्शी चिटफंड कंपनी (ETV Bharat)

इसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नारायण भटूरी ने शाखा प्रबंधक निक्सन को शाखा की पहली रसीद भेंट की. मार्गदर्शी चिट फंड के अधिकारियों ने बताया कि इस नई शाखा के माध्यम से मार्गदर्शी चिट फंड अपने ग्राहकों को वित्तीय प्रबंधन और उन्नत प्रौद्योगिकी सेवाएं देगा. बड़ी संख्या में मार्गदर्शी चिट फंड प्रबंधक और कर्मचारी ग्राहक के रूप में नई शाखा के उद्घाटन में शामिल हुए.

Margadarsi Chit Fund 114th Branch
मार्गदर्शी चिटफंड कंपनी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.