मुंबई: लगातार देश में फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती जा रही है. आय दिन इसके कई मामले सामने आ रहे है. हाल ही में एक नया मामला महाराष्ट्र के पुणे से आया है. पुणे के एक 66 वर्षीय आदमी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया. महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (एमएनजीएल) के एक मामूली बिल का निपटान करने की आड़ में ऑनलाइन 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी गई. पीड़ित, जिसकी पहचान अज्ञात है, को एमएनजीएल कर्मी के रूप में प्रस्तुत करने वाले धोखेबाजों ने निशाना बनाया था. पीड़ित के बैंक के माध्यम से कुछ अनऑथराइज्ड लेनदेन किए गए थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमएनजीएल कर्मचारी राहुल शर्मा के रूप में फ्रॉड ने 27 मार्च को मोबाइल फोन के माध्यम से पीड़ित से संपर्क किया और उनसे अपने कथित लंबित एमएनजीएल बिल का केवल 514 रुपये का भुगतान करने का आग्रह किया. घोटालेबाज ने पीड़ित पर तत्काल भुगतान करने का दबाव डाला. इस कार्यप्रणाली में जालसाज द्वारा कथित तौर पर उक्त बिल के भुगतान की प्रक्रिया के लिए पीड़ित को एक लिंक भेजना शामिल था. घोटालेबाज द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए, पीड़ित ने लेनदेन को अंजाम देने के लिए अनजाने में अपने डेबिट कार्ड का यूज किया.
बाद में, पीड़ित को अपने बैंक खाते से घोटालेबाज के खाते में 49,850 रुपये और अधिक के रिजेक्ट फंड ट्रांसफर के बारे में कुछ संदेश प्राप्त हुए. जब वह व्यक्ति दोबारा जांच करने के लिए अपने बैंक पहुंचा, तो उसे घोटालेबाज द्वारा लिए गए 16,22,310 रुपये के नए व्यक्तिगत लोन के बारे में भी पता चला, जिसे पीड़ित ने कभी मंजूरी नहीं दी थी. बाद में पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट थाने मे दर्ज कराई.