नई दिल्ली: आपके पास घर पर कोई जरूरी सामान है या नहीं, आप एडजस्ट कर सकते हैं.. गैस सिलेंडर के बिना दिन की शुरुआत नहीं हो सकती. सारा काम कहीं न कहीं रुक जाता है. बच्चे स्कूल जा रहे हैं, ऑफिस जा रहे हैं और अन्य काम कर रहे हैं, एडल्ट को परेशानी उठानी पड़ रही है. इसलिए गैस सिलेंडर के मामले में महिलाएं हमेशा सतर्क रहती हैं. गैस सिलेंडर खाली होने पर उन्हें अंदाजा होता है. इसलिए पहले से ही सिलेंडर बुक कराया जाता है.
हालांकि, गैस बुकिंग में दिक्कत होगी. घर में कहीं गैस बुक मिल रही है.. ढूंढ़ने के बाद यदि आप रीफिल बुकिंग के लिए संबंधित गैस कंपनी को फोन करेंगे तो तकनीकी दिक्कतें आएंगी. ऐसे समय में बहुत टेंशन हो जाती है. हालांकि, बिना किसी चिंता के आप Google Pay से आसानी से सिलेंडर बुक करना संभव है.
जानें Google Pay का यूज करके कैसे एलपीजी सिलेंडर बुक करें,
- सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन पर GPay ऐप ओपन करें.
- नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Bills and Recharges नाम का एक कॉलम दिखाई देगा. वहां See All पर क्लिक करें.
- पेमेंट कैटेगरी सेक्शन में जाएं, नीचे गैस सिलेंडर बुकिंग ऑप्शन को चुनें.
- अपने गैस सिलेंडर सप्लायर को सर्च और उसका चयन करें.
- इसके बाद, मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी के साथ अपना अकाउंट दर्ज करें. दूसरे बॉक्स में अपना नाम टाइप करें.
- अकाउंट लिंक करने के बाद सिलेंडर बुक करें. बिल चुकाने के लिए आगे बढ़ें.
- पेमेंट डिटेल्स चेक करें. GPay पिन से पेमेंट करें. बस गैस बुक करें.