नई दिल्ली: आज 15 जुलाई को कुल 36 कंपनियां अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली हैं. 8 जुलाई से इनकम का सीजन शुरू हुआ. पिछले हफ्ते टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इरेडा, एचसीएल टेक समेत कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया. इस हफ्ते यानी 15 जुलाई से 20 जुलाई तक रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, पेटीएम, विप्रो समेत कई कंपनियों के अपने नतीजों का ऐलान करने की उम्मीद है.
आज इन कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए जाएंगे
15 जुलाई को जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित होने की उम्मीद है. उनमें एडलाइन केम लैब, एंजेल वन, अटम वाल्व, बनारस होटल्स, दावणगेरे शुगर कंपनी, डेन नेटवर्क्स, गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, जिया इको-प्रोडक्ट्स, केबीसी ग्लोबल, केल्टन टेक सॉल्यूशंस, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, मॉडर्न इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स, मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल, एमआरपी एग्रो, ओएसिस सिक्योरिटीज, पोपिस केयर्स, राजू इंजीनियर्स, रीटा फाइनेंस एंड लीजिंग, आरआर फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स, स्कैनपॉइंट जियोमैटिक्स, शीतल कूल प्रोडक्ट्स, सयाजी होटल्स (इंदौर), स्पाइसजेट, स्टाइरीनक्स परफॉर्मेंस मैटेरियल्स, सिबली इंडस्ट्रीज, तहमार एंटरप्राइजेज, टिएरा एग्रोटेक, टोक्यो फाइनेंस, ट्रिनिटी लीग इंडिया, उदयपुर सीमेंट वर्क्स, वाघानी टेक्नो-बिल्ड, वाइसराय होटल्स शामिल हैं.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड - जिसे पहले रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. रिलायंस इंडस्ट्रीज की अलग हुई वित्तीय शाखा है. इसने 21 अगस्त, 2023 को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की. पिछली तिमाही में कंपनी ने 310.6 करोड़ रुपये का समेकित नेट प्रॉफिट दर्ज किया. इसने अपने नेट प्रॉफिट में 6 फीसदी तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि देखी, जो 293.8 करोड़ रुपये थी.