ETV Bharat / business

बजट से पहले सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पोस्ट ऑफिस स्कीम, सुकन्या, PPF, पर तय हुआ ब्याज, जानें - Small Saving Scheme interest rate - SMALL SAVING SCHEME INTEREST RATE

Small Saving Scheme interest rate- सरकार ने जुलाई-सितंबर 2024 के लिए सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) और डाकघर सावधि जमा सहित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है. पढ़ें पूरी खबर...

Small Saving Scheme interest rate
(प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 30, 2024, 11:18 AM IST

नई दिल्ली: क्रेंद सरकार ने वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर के लिए सभी स्मॉल सेविंग स्कीम के ब्याज को लेकर बड़ फैसला किया है. पिछली तीमाही में इन योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. इस बार भी यानी की जुलाई-सितंबर तीमाही के लिए भी सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) और डाकघर सावधि जमा सहित छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

बता दें कि पीपीएफ और बचत जमा पर ब्याज दरों को क्रमश- 7.1 फीसदी और 4 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया है. वहीं, किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 फीसदी पर बरकरार रखी गई है और निवेश 115 महीनों में मैच्योरिटी होंगे.

1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 की अवधि के लिए राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर ब्याज दर 7.7 फीसदी रहेगी. मौजूदा तिमाही की तरह, मासिक आय योजना के लिए ब्याज दर निवेशकों के लिए 7.4 फीसदी अर्जित करेगी.

31 मार्च 2024 को पिछली समीक्षा में, सरकार ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही के लिए विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित छोड़ दिया था. छोटी बचत योजनाओं की तीन श्रेणियां हैं - बचत जमा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं और मासिक आय योजना.

छोटी बचत योजनाओं पर लेटेस्ट ब्याज दर

  1. सेविंग डिपॉजिट- 4 फीसदी
  2. 1-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट- 6.9 फीसदी
  3. 2-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट- 7.0 फीसदी
  4. 3-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट- 7.1 फीसदी
  5. 5-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट- 7.5 फीसदी
  6. 5-वर्षीय रिकरिंग डिपॉजिट- 6.7 फीसदी
  7. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी)- 7.7 फीसदी
  8. किसान विकास पत्र: 7.5 फीसदी (115 महीनों में मैच्योरिटी होगा)
  9. पब्लिक प्रोविडेंट फंड- 7.1 फीसदी
  10. सुकन्या समृद्धि खाता- 8.2 फीसदी
  11. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना- 8.2 फीसदी
  12. मासिक आय खाता- 7.4 फीसदी

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: क्रेंद सरकार ने वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर के लिए सभी स्मॉल सेविंग स्कीम के ब्याज को लेकर बड़ फैसला किया है. पिछली तीमाही में इन योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. इस बार भी यानी की जुलाई-सितंबर तीमाही के लिए भी सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) और डाकघर सावधि जमा सहित छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

बता दें कि पीपीएफ और बचत जमा पर ब्याज दरों को क्रमश- 7.1 फीसदी और 4 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया है. वहीं, किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 फीसदी पर बरकरार रखी गई है और निवेश 115 महीनों में मैच्योरिटी होंगे.

1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 की अवधि के लिए राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर ब्याज दर 7.7 फीसदी रहेगी. मौजूदा तिमाही की तरह, मासिक आय योजना के लिए ब्याज दर निवेशकों के लिए 7.4 फीसदी अर्जित करेगी.

31 मार्च 2024 को पिछली समीक्षा में, सरकार ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही के लिए विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित छोड़ दिया था. छोटी बचत योजनाओं की तीन श्रेणियां हैं - बचत जमा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं और मासिक आय योजना.

छोटी बचत योजनाओं पर लेटेस्ट ब्याज दर

  1. सेविंग डिपॉजिट- 4 फीसदी
  2. 1-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट- 6.9 फीसदी
  3. 2-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट- 7.0 फीसदी
  4. 3-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट- 7.1 फीसदी
  5. 5-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट- 7.5 फीसदी
  6. 5-वर्षीय रिकरिंग डिपॉजिट- 6.7 फीसदी
  7. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी)- 7.7 फीसदी
  8. किसान विकास पत्र: 7.5 फीसदी (115 महीनों में मैच्योरिटी होगा)
  9. पब्लिक प्रोविडेंट फंड- 7.1 फीसदी
  10. सुकन्या समृद्धि खाता- 8.2 फीसदी
  11. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना- 8.2 फीसदी
  12. मासिक आय खाता- 7.4 फीसदी

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.