नई दिल्ली: भारत के सात राज्यों ने खुदरा दुकानों को दिन में 24 घंटे काम करने की अनुमति दी है, जिससे उपभोक्ता खर्च में बढ़ोतरी हुई है. खासकर देर रात के समय, शॉपिंग चेकआउट प्लेटफॉर्म सिंपल के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया, जिसमें दिखाया गया कि पिछले साल रात 10 बजे से सुबह 4 बजे के बीच दिए गए ऑर्डर के भुगतान के मूल्य में 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.
भारतीय उपभोक्ता रात में सबसे ज्यादा किस पर खर्च कर रहे हैं?
रिपोर्ट के अनुसार, खाद्य और पेय पदार्थ खंड में सबसे ज्यादा देर रात के ऑर्डर मिले, इसके बाद मोबिलिटी सेवाएं, ऑन-डिमांड ड्राइवर और पार्किंग सर्विस प्रोवाइडर हैं. इससे लाभ उठाने वाले प्रमुख व्यापारियों में क्विक कॉमर्स में जेप्टो, ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट- खाद्य और पेय पदार्थ में जोमैटो और स्विगी और फैशन में मिंत्रा और नायका शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि रात के समय लेनदेन की संख्या में लगभग 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, साथ ही औसत ऑर्डर मूल्य में भी 10 फीसदी की वृद्धि हुई.
कौन से राज्य 24 घंटे खुदरा संचालन की अनुमति देते हैं?
क्वार्ट्ज के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा मॉडल शॉप्स एंड एस्टेब्लिशमेंट बिल, 2016 पारित करने के बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, हरियाणा और नई दिल्ली जैसे राज्यों ने चौबीसों घंटे खुदरा कारोबार की अनुमति दी है. इसके तहत खुदरा कमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट को सप्ताह के सातों दिन, चौबीसों घंटे खुले रहने की अनुमति दी गई है.
मध्य प्रदेश ने जून की शुरुआत में सभी दुकानों और कमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट को चौबीसों घंटे खुले रहने की अनुमति दी थी और चंडीगढ़ ने भी इसी गुरुवार को बार और पब को छोड़कर सभी दुकानों के लिए ऐसा ही किया था.