ETV Bharat / business

इनकम टैक्स रिफंड को लेकर चेतावनी जारी, ना करें ये चूक, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली - Income Tax Refund Cyber Fraud - INCOME TAX REFUND CYBER FRAUD

Income Tax Refund Cyber Fraud- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) ने टैक्सपेयर को निशाना बनाकर किए जाने वाले घोटालों के बारे में चेतावनी जारी की है. विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दो तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उन लोगों को सचेत किया गया है जो लोग रिफंड का इंतजार कर रहे है. पढ़ें पूरी खबर...

INCOME TAX REFUND CYBER FRAUD
साइबर फ्रॉड (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 5, 2024, 4:40 PM IST

नई दिल्ली: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन खत्म हो चुकी है. इस बीच कुछ लोगों के पास रिटर्न पहुंच चुका है तो कुछ लोगों का रिफंड आना बाकी है. अगर आप भी रिफंड के वेट कर रहे है तो हड़बड़ी या लापरवाही दिखाने की जरुरत नहीं है. वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

साइबर दोस्त ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आयकर रिफंड घोटाले से सावधान रहें! धोखेबाज इस तरह के संदेश भेजकर दावा करते हैं कि आपको रिफंड मिल गया है. अपनी वित्तीय जानकारी की सुरक्षा के लिए हमेशा आधिकारिक चैनलों के माध्यम से पुष्टि करें. सतर्क रहें!

इस साल सरकार को आईटी रिटर्न में असेसमेंट ईयर 24-25 के लिए जबरदस्त रिस्पांस मिला है. बता दें कि इस बार सरकार को 7 करोड़ से अधिक रिटर्न फाइल मिले है. फाइल करने के बाद अब कुछ लोग रिफंड का इंतजार कर रहे है. अब इसी चीज का फायदा साइबर फ्रॉडस्टर उठाते नजर आ रहे है. भारत सरकार से जुड़े साइबर दोस्त ने लोगों को इसको लेकर आगाह किया है.

आपको बता दें कि स्कैमर इनकम टैक्स रिफंड के नाम से यूजर्स को मैसेज भेज रहे है. इन मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आपका रिफंड आ गया है. जल्द ही आपके अकाउंट में आपके पैसे को भेज दिया जाएगा. इसके लिए आपको स्कैमर अकाउंट वैरिफाई करने को बोलेंगे. और मैसेज के साथ लिंग भेज रहे है, जिस पर क्लिक करने को बोला जा रहा है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी चेतावनी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करदाताओं को तत्काल टैक्स रिफंड की मांग करने वाली धोखाधड़ी वाली कॉल के बारे में कड़ी चेतावनी जारी की है.

स्कैमर आयकर विभाग के अधिकारी बनकर लोगों पर जुर्माना से बचने के लिए तत्काल भुगतान करने का दबाव बना रहे हैं. विभाग का कहना है कि वह तत्काल भुगतान की मांग करने के लिए करदाताओं से फोन पर संपर्क नहीं करता है और ऐसी किसी भी कॉल को संदिग्ध मानकर अधिकारियों को सूचित किया जाना चाहिए.

आयकर विभाग की वेबसाइट पर बैनर पर लिखा है, "अनचाहे कॉल पर भरोसा न करें! आयकर विभाग आपको तत्काल भुगतान करने के लिए कॉल नहीं करेगा" अगर आपको कोई संदिग्ध कॉल आती है, तो इसकी रिपोर्ट करें. https://incometaxindia.gov.in/Pages/report-phishing.aspx

धोखाधड़ी वाले मैसेज के लिए भी इसी तरह की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे संदेश संभावित पीड़ितों को बताते हैं कि उनके ITR स्वीकृत हो गए हैं और वे 15,000 रुपये के रिफंड के पात्र हैं. मैसेज में खाता संख्या को सत्यापित करने के लिए एक लिंक भी है, लेकिन वास्तव में यह एक घोटाला है.

दूसरे बैनर में लिखा है कि नकली पॉप-अप के झांसे में न आएं! आयकर विभाग कभी भी पॉप-अप विंडो के ज़रिए आपसे संपर्क नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन खत्म हो चुकी है. इस बीच कुछ लोगों के पास रिटर्न पहुंच चुका है तो कुछ लोगों का रिफंड आना बाकी है. अगर आप भी रिफंड के वेट कर रहे है तो हड़बड़ी या लापरवाही दिखाने की जरुरत नहीं है. वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

साइबर दोस्त ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आयकर रिफंड घोटाले से सावधान रहें! धोखेबाज इस तरह के संदेश भेजकर दावा करते हैं कि आपको रिफंड मिल गया है. अपनी वित्तीय जानकारी की सुरक्षा के लिए हमेशा आधिकारिक चैनलों के माध्यम से पुष्टि करें. सतर्क रहें!

इस साल सरकार को आईटी रिटर्न में असेसमेंट ईयर 24-25 के लिए जबरदस्त रिस्पांस मिला है. बता दें कि इस बार सरकार को 7 करोड़ से अधिक रिटर्न फाइल मिले है. फाइल करने के बाद अब कुछ लोग रिफंड का इंतजार कर रहे है. अब इसी चीज का फायदा साइबर फ्रॉडस्टर उठाते नजर आ रहे है. भारत सरकार से जुड़े साइबर दोस्त ने लोगों को इसको लेकर आगाह किया है.

आपको बता दें कि स्कैमर इनकम टैक्स रिफंड के नाम से यूजर्स को मैसेज भेज रहे है. इन मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आपका रिफंड आ गया है. जल्द ही आपके अकाउंट में आपके पैसे को भेज दिया जाएगा. इसके लिए आपको स्कैमर अकाउंट वैरिफाई करने को बोलेंगे. और मैसेज के साथ लिंग भेज रहे है, जिस पर क्लिक करने को बोला जा रहा है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी चेतावनी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करदाताओं को तत्काल टैक्स रिफंड की मांग करने वाली धोखाधड़ी वाली कॉल के बारे में कड़ी चेतावनी जारी की है.

स्कैमर आयकर विभाग के अधिकारी बनकर लोगों पर जुर्माना से बचने के लिए तत्काल भुगतान करने का दबाव बना रहे हैं. विभाग का कहना है कि वह तत्काल भुगतान की मांग करने के लिए करदाताओं से फोन पर संपर्क नहीं करता है और ऐसी किसी भी कॉल को संदिग्ध मानकर अधिकारियों को सूचित किया जाना चाहिए.

आयकर विभाग की वेबसाइट पर बैनर पर लिखा है, "अनचाहे कॉल पर भरोसा न करें! आयकर विभाग आपको तत्काल भुगतान करने के लिए कॉल नहीं करेगा" अगर आपको कोई संदिग्ध कॉल आती है, तो इसकी रिपोर्ट करें. https://incometaxindia.gov.in/Pages/report-phishing.aspx

धोखाधड़ी वाले मैसेज के लिए भी इसी तरह की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे संदेश संभावित पीड़ितों को बताते हैं कि उनके ITR स्वीकृत हो गए हैं और वे 15,000 रुपये के रिफंड के पात्र हैं. मैसेज में खाता संख्या को सत्यापित करने के लिए एक लिंक भी है, लेकिन वास्तव में यह एक घोटाला है.

दूसरे बैनर में लिखा है कि नकली पॉप-अप के झांसे में न आएं! आयकर विभाग कभी भी पॉप-अप विंडो के ज़रिए आपसे संपर्क नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.