नई दिल्ली: भारतीय बाजार में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है. इस दौरान सबसे अधिक कारें खरीदी जाती है. व्हीकल मेकर भी इस फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों का फायदा कराने के लिए डिस्काउंट लेकर आते हैं. टाटा मोटर्स ने अपनी कारों पर फेस्टिव ऑफर्स देने शुरू कर दिए हैं जिसे कंपनी ने फेस्टिवल ऑफ कार्स नाम दिया है. कंपनी ने कारों पर 2.05 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिए हैं. बता दें कि 31 अक्टूबर 2024 तक ग्राहक इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते है.
भारतीय बाजार में लीडिंग कार निर्माताओं में से एक टाटा मोटर्स ने देश में अपना अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट फेस्ट- फेस्टिवल ऑफ कार्स लॉन्च किया है. कंपनी अपने ICE मॉडल लाइनअप पर 2.05 लाख रुपये तक की छूट देगी. हालांकि, मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से छूट अलग-अलग होती है. ऑटोमेकर टियागो, टिगोर, नेक्सन, अल्ट्रोज, सफारी और हैरियर पर छूट दे रहा है. पंच और कर्व इस दावत का हिस्सा नहीं हैं.
टाटा मोटर्स मॉडल-वाइज छूट
कार/SUV | डिस्काउंट |
टियागो | 65,000 रुपये |
टिगोर | 30,000 रुपये |
अल्टोज | 45,000 रुपये |
नेक्सन | 80,000 रुपये |
हैरियर | 1.60 लाख रुपये |
सफारी | 1.80 लाख रुपये |
इलेक्ट्रिक व्हीकल टियागो | 40,000 लाख रुपये |
इलेक्ट्रिक व्हीकल नेक्सन | 3 लाख रुपये |
इलेक्ट्रिक व्हीकल पंच | 1.2 लाख रुपये |
इसके अलावा, चुनिंदा मॉडलों पर 45,000 रुपये तक के अतिरिक्त उपभोक्ता लाभ भी हैं.
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कारों के त्यौहार की घोषणा करते हुए कहा कि त्योहारों के मौसम के शुरू होने के साथ ही, हम अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर की एक शानदार श्रृंखला पेश करते हुए खुश हैं.