ETV Bharat / business

कहीं आपके दादाजी ने तो नहीं छोड़ रखे बैंक में लाखों रुपये? ऐसे करें मिनटों में पता - Unclaimed amount - UNCLAIMED AMOUNT

Unclaimed amount- क्या आपने भविष्य में यूज के लिए बचत या चालू खाते में पैसे अलग रखे हैं या फिक्स्ड डिपॉजिट में एक अच्छी रकम जमा की है लेकिन उसके बारे में भूल गए हैं? अगर ऐसा है, तो आप अकेले नहीं हैं. अगर आपके पास भी ऐसा कोई पैसा है तो आप यूडीजीएएम पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकते है. पढ़ें पूरी खबर...

Unclaimed amount
अनक्लेम्ड पैसे (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2024, 7:00 AM IST

नई दिल्ली: देश में बैंकों के पास करोड़ों रुपये बिना दावे के पड़े हैं, जिनका कोई दावेदार नहीं है. हर साल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में इसका खुलासा करता है. RBI के मुताबिक, मार्च 2023 के अंत में यह रकम बढ़कर 42,272 करोड़ रुपये हो गई थी. वहीं, अब बिना दावे वाली रकम 26 फीसदी बढ़कर 78,213 करोड़ रुपये हो गई है. ये रकम FD और बैंक खातों से जुड़ी हुई हैं.

अगर आपके किसी रिश्तेदार या घर की रकम बैंक में बिना दावे के पड़ी है तो आप RBI के UDGAM पोर्टल के जरिए इसकी जानकारी ले सकते हैं. इस पोर्टल पर जाकर जमा अनक्लेम्ड पैसे को आसानी से चेक किया जा सकता है. UDGAM पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करने के बाद आप लॉगइन करके अनक्लेम्ड रकम को चेक कर सकते हैं. क्लेम करने के लिए आप संबंधित बैंक से संपर्क कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि अगर आपके किसी परिजन के पास बिना दावे वाली रकम है तो आप उसे कैसे चेक कर सकते हैं?

अनक्लेम्ड डिपॉजिट क्या होता है?
अलग-अलग बैंक वार्षिक आधार पर बिना दावे वाली जमाराशियों के लिए खातों की समीक्षा करते हैं. यह भी पता लगाते हैं कि वे कौन से बैंक खाते हैं, जिनमें किसी भी तरह का कोई लेन-देन नहीं हुआ है. जब कोई जमाकर्ता पिछले 10 वर्षों के दौरान किसी खाते में न तो कोई पैसे जमा करता है और न ही उसमें से कोई राशि निकालता है, तो इस अवधि के दौरान खाते में पड़ी राशि को बिना दावे वाली जमाराशि माना जाता है. बैंक इस राशि के लिए दावेदार खोजने का भी प्रयास करते हैं.

यूडीजीएएम पोर्टल लॉन्च हुआ
भारतीय रिजर्व बैंक ने बिना दावे वाली राशियों की जांच के लिए मार्च में यूडीजीएएम पोर्टल लॉन्च किया. आरबीआई के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस (डीईए) फंड का हिस्सा बनने वाली सभी बिना दावे वाली जमाराशियों को यूडीजीएएम पोर्टल में खोजा जा सकता है. 4 मार्च, 2024 तक यूडीजीएएम पोर्टल में 30 बैंक शामिल हैं. ये बैंक आरबीआई के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस (डीईए) फंड में बिना दावे वाली जमाराशियों का लगभग 90 फीसदी कवर करते हैं.

पोर्टल पर कैसे रजिस्टर करें?

  • सबसे पहले UDGAM पोर्टल udgam.rbi.org.in पर जाएं, फिर अनक्लेम्ड अमाउंट सेक्शन में जाकर रजिस्टर करें.
  • रजिस्टर करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और अपना नाम डालें.
  • अब पासवर्ड सेट करें और कैप्चा कोड डालें.
  • चेक बॉक्स पर टिक करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें, फिर OTP डालकर वेरिफाई करें.

अनक्लेम्ड अमाउंट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login पर जाएं.
  • मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड डालें.
  • अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा.
  • अगले स्टेप में अकाउंट होल्डर का नाम डालना और बैंक सिलेक्ट करना अनिवार्य है.
  • अब आपको पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, पासपोर्ट नंबर में से किसी एक के अनुसार जानकारी डालनी होगी.
  • इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद अगर कोई अनक्लेम्ड अमाउंट होगा तो वह आपको दिख जाएगा.
  • इस अनक्लेम्ड अमाउंट को निकालने के लिए आप उस बैंक से संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: देश में बैंकों के पास करोड़ों रुपये बिना दावे के पड़े हैं, जिनका कोई दावेदार नहीं है. हर साल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में इसका खुलासा करता है. RBI के मुताबिक, मार्च 2023 के अंत में यह रकम बढ़कर 42,272 करोड़ रुपये हो गई थी. वहीं, अब बिना दावे वाली रकम 26 फीसदी बढ़कर 78,213 करोड़ रुपये हो गई है. ये रकम FD और बैंक खातों से जुड़ी हुई हैं.

अगर आपके किसी रिश्तेदार या घर की रकम बैंक में बिना दावे के पड़ी है तो आप RBI के UDGAM पोर्टल के जरिए इसकी जानकारी ले सकते हैं. इस पोर्टल पर जाकर जमा अनक्लेम्ड पैसे को आसानी से चेक किया जा सकता है. UDGAM पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करने के बाद आप लॉगइन करके अनक्लेम्ड रकम को चेक कर सकते हैं. क्लेम करने के लिए आप संबंधित बैंक से संपर्क कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि अगर आपके किसी परिजन के पास बिना दावे वाली रकम है तो आप उसे कैसे चेक कर सकते हैं?

अनक्लेम्ड डिपॉजिट क्या होता है?
अलग-अलग बैंक वार्षिक आधार पर बिना दावे वाली जमाराशियों के लिए खातों की समीक्षा करते हैं. यह भी पता लगाते हैं कि वे कौन से बैंक खाते हैं, जिनमें किसी भी तरह का कोई लेन-देन नहीं हुआ है. जब कोई जमाकर्ता पिछले 10 वर्षों के दौरान किसी खाते में न तो कोई पैसे जमा करता है और न ही उसमें से कोई राशि निकालता है, तो इस अवधि के दौरान खाते में पड़ी राशि को बिना दावे वाली जमाराशि माना जाता है. बैंक इस राशि के लिए दावेदार खोजने का भी प्रयास करते हैं.

यूडीजीएएम पोर्टल लॉन्च हुआ
भारतीय रिजर्व बैंक ने बिना दावे वाली राशियों की जांच के लिए मार्च में यूडीजीएएम पोर्टल लॉन्च किया. आरबीआई के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस (डीईए) फंड का हिस्सा बनने वाली सभी बिना दावे वाली जमाराशियों को यूडीजीएएम पोर्टल में खोजा जा सकता है. 4 मार्च, 2024 तक यूडीजीएएम पोर्टल में 30 बैंक शामिल हैं. ये बैंक आरबीआई के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस (डीईए) फंड में बिना दावे वाली जमाराशियों का लगभग 90 फीसदी कवर करते हैं.

पोर्टल पर कैसे रजिस्टर करें?

  • सबसे पहले UDGAM पोर्टल udgam.rbi.org.in पर जाएं, फिर अनक्लेम्ड अमाउंट सेक्शन में जाकर रजिस्टर करें.
  • रजिस्टर करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और अपना नाम डालें.
  • अब पासवर्ड सेट करें और कैप्चा कोड डालें.
  • चेक बॉक्स पर टिक करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें, फिर OTP डालकर वेरिफाई करें.

अनक्लेम्ड अमाउंट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login पर जाएं.
  • मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड डालें.
  • अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा.
  • अगले स्टेप में अकाउंट होल्डर का नाम डालना और बैंक सिलेक्ट करना अनिवार्य है.
  • अब आपको पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, पासपोर्ट नंबर में से किसी एक के अनुसार जानकारी डालनी होगी.
  • इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद अगर कोई अनक्लेम्ड अमाउंट होगा तो वह आपको दिख जाएगा.
  • इस अनक्लेम्ड अमाउंट को निकालने के लिए आप उस बैंक से संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.