नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के करोड़ों ग्राहक दो दिनों तक बैंक की सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. बैंक ने इस बारे में अपने सभी ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया है. एचडीएफसी बैंक की कुछ सेवाएं 14 और 15 दिसंबर को उपलब्ध नहीं रहेंगी. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 14 दिसंबर 2024 की रात 11:55 बजे से 15 दिसंबर 2024 की सुबह 6:00 बजे तक बैंक में पहले से तय मेंटेनेंस का काम करेगा. इस दौरान दोनों बैंकों की अलग-अलग सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
बैंकों की नेट बैंकिंग, आरटीजीएस यानी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सर्विस कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी.
कब और कौन सी सर्विस प्रभावित होंगी?
पहला रुकावट 14 दिसंबर को सुबह 1:00 बजे से 1:30 बजे के बीच होगा, जिसके दौरान क्रेडिट कार्ड से लेन-देन नहीं हो सकेगा. इसके बाद 2:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक लंबी रखरखाव अवधि होगी, जिससे नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, फंड ट्रांसफर (UPI, IMPS, NEFT, RTGS), खाते से संबंधित विवरण, मर्चेंट भुगतान और तत्काल खाता खोलने की प्रक्रिया जैसी सेवाएं प्रभावित होंगी.
इसके अलावा 14 दिसंबर को सुबह 5:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक डीमैट लेन-देन उपलब्ध नहीं रहेगा. नेटबैंकिंग पर ऑफर टैब भी 14 दिसंबर को रात 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बीच प्रभावित रहेगा. नए नेटबैंकिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से म्यूचुअल फंड लेनदेन 15 दिसंबर को सुबह 1:00 बजे से 5:00 बजे के बीच उपलब्ध नहीं होगा.