ETV Bharat / business

22 जून को होने वाली जीएसटी काउंसिल बैठक बेहद खास, 5 बड़े फैसले ले सकती है सरकार - GST Council meeting

GST Council meeting- नई सरकार के कार्यभार संभालने के साथ ही जीएसटी काउंसिल की 53वीं बैठक 22 जून, 2024 को नई दिल्ली में निर्धारित की गई है. इस बैठक में 5 बड़े फैसले ले सकती जीएसटी काउंसिल. पढ़ें पूरी खबर...

FM NIRMALA SITHARAMAN
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो) (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 14, 2024, 2:11 PM IST

नई दिल्ली: जीएसटी काउंसिल की बैठक 22 जून को होने वाली है. पिछली बैठक 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी. इस साल मार्च में खबर आई थी कि केंद्र में नई सरकार बनने तक जीएसटी परिषद की बैठक नहीं होगी. सेंट्रल इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक 22 जून 2024 को नई दिल्ली में होगी. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी.

नई सरकार बनने के बाद पहली बार ये बैठक होने जा रही है. इसलिए ये बैठक अहम मानी जा रही है. इस बैठक के एजेंडा की जानकारी अभी परिषद सदस्यों को नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि बजट से पहले जीएसटी से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

  1. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीएसटी काउंसिल की बैठक में कारोबारियों के लिए कंप्लांयस आसान बनाने पर फैसला हो सकता है.
  2. बता दें कि इस बैठक में इनववर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर की परेशानियों को दूर करने पर भी सहमति बन सकती है.
  3. टेक्सटाइल्स, लेदर, इंजीनियरिंग गुड्स में ड्यूटी स्ट्रक्चर और फार्मा सेक्टर में ड्यूटरी स्ट्रक्चर प्रॉब्लम्स से कारोबारी काफी परेशान है. फर्टिलाइजर सेक्टर में भी इनवर्टेड स्ट्रक्चर की दिक्कतें आ रही है. इसको आसान बनाने पर फैसला लिया जा सकता है.
  4. इस बैठक में बायर और सप्लायर के बीच इनपुट टैक्स क्रेडिट विवाद को दूर करने पर सहमति बन सकती है. फिलहाल सप्लायर के जीएसटी पेमेंट नहीं करने पर बायर का आईटीसी होल्ड हो जा रहा है.
  5. इसके साथ ही जीएसटी काउंसिल ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए बेटिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने के फैसले को रिव्यू कर सकती है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: जीएसटी काउंसिल की बैठक 22 जून को होने वाली है. पिछली बैठक 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी. इस साल मार्च में खबर आई थी कि केंद्र में नई सरकार बनने तक जीएसटी परिषद की बैठक नहीं होगी. सेंट्रल इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक 22 जून 2024 को नई दिल्ली में होगी. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी.

नई सरकार बनने के बाद पहली बार ये बैठक होने जा रही है. इसलिए ये बैठक अहम मानी जा रही है. इस बैठक के एजेंडा की जानकारी अभी परिषद सदस्यों को नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि बजट से पहले जीएसटी से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

  1. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीएसटी काउंसिल की बैठक में कारोबारियों के लिए कंप्लांयस आसान बनाने पर फैसला हो सकता है.
  2. बता दें कि इस बैठक में इनववर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर की परेशानियों को दूर करने पर भी सहमति बन सकती है.
  3. टेक्सटाइल्स, लेदर, इंजीनियरिंग गुड्स में ड्यूटी स्ट्रक्चर और फार्मा सेक्टर में ड्यूटरी स्ट्रक्चर प्रॉब्लम्स से कारोबारी काफी परेशान है. फर्टिलाइजर सेक्टर में भी इनवर्टेड स्ट्रक्चर की दिक्कतें आ रही है. इसको आसान बनाने पर फैसला लिया जा सकता है.
  4. इस बैठक में बायर और सप्लायर के बीच इनपुट टैक्स क्रेडिट विवाद को दूर करने पर सहमति बन सकती है. फिलहाल सप्लायर के जीएसटी पेमेंट नहीं करने पर बायर का आईटीसी होल्ड हो जा रहा है.
  5. इसके साथ ही जीएसटी काउंसिल ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए बेटिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने के फैसले को रिव्यू कर सकती है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.