ETV Bharat / business

सोना-चांदी खरीदने का गोल्डन मौका, 6 हजार से ज्यादा की आई गिरावट, जानें अपने शहरों के रेट - Today Gold Silver Rate In India - TODAY GOLD SILVER RATE IN INDIA

Gold-Silver Rate In India: देश में सोने और चांदी की कीमतें भारी गिरावट देखी जा रही है. मुंबई और दिल्ली समेत देश के प्रमुख शहरों में क्या हैं सोने और चांदी के दाम? जानें इस खबर में...

Gold-Silver Rate In India
देश में सोने और चांदी की कीमतें भारी गिरावट (Getty)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 27, 2024, 12:32 PM IST

हैदराबाद: देश में आज 27 जुलाई 2024 को सोने के रेट में भारी गिरावट आई है. सोने का रेट देश के ज्यादातर राज्यों में 6 हजार रुपये तक गिरे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 68,870 रुपये है. वहीं, मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 68,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इधर चांदी की बात करें तो इसका रेट 84,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

चलिए जानते हैं देश के अन्य 12 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड की रिटेल रेट कितनी है...

मुंबई में आज सोने के दाम
मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 62,990 रुपये प्रति 10 ग्राम, वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव 68,720 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

दिल्ली में सोने के दाम
27 जुलाई 2024 यानी आज दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत लगभग 63,140 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत लगभग 68,870 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

गुजरात में आज का सोने के दाम
गुजरात के अहमदाबाद में आज 22 कैरेट सोने की खुदरा कीमत 63,040 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. वहीं, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 68,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

देश के अन्य बड़ो शहरों में गोल्ड का रेट

शहर 22 कैरेट सोने के दाम 24 कैरेट सोने के दाम
कोलकाता 62,990 68,720
गुरुग्राम 63,140 68,870
लखनऊ 63,140 68,870
चेन्नई 64,140 69,970
बेंगलुरु 62,990 68,720
जयपुर 63,140 68,870
भुवनेश्वर 62,990 68,720
हैदराबाद 62,990 68,720
पटना 63,040 68,770

सर्राफा बाजार में 26 जुलाई को इस भाव बंद हुआ सोना
फॉरेन मार्केट में मजबूती के बीच लोकल सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्ड में पिछले तीन सेशन से जारी गिरावट के बाद बढत नजर आई है. जो 50 रुपये मजबूत होकर 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था.ऑल इंडिया बुलियन फेडरेशन ने कहा कि शुक्रवार को सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता का रेट 50-50 रुपए बढ़कर लगभग 70,700 रुपए और 70,350 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. वहीं, चांदी का दाम भी 400 रुपये की तेजी के साथ 84,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

ये भी पढ़ें-

हैदराबाद: देश में आज 27 जुलाई 2024 को सोने के रेट में भारी गिरावट आई है. सोने का रेट देश के ज्यादातर राज्यों में 6 हजार रुपये तक गिरे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 68,870 रुपये है. वहीं, मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 68,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इधर चांदी की बात करें तो इसका रेट 84,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

चलिए जानते हैं देश के अन्य 12 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड की रिटेल रेट कितनी है...

मुंबई में आज सोने के दाम
मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 62,990 रुपये प्रति 10 ग्राम, वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव 68,720 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

दिल्ली में सोने के दाम
27 जुलाई 2024 यानी आज दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत लगभग 63,140 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत लगभग 68,870 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

गुजरात में आज का सोने के दाम
गुजरात के अहमदाबाद में आज 22 कैरेट सोने की खुदरा कीमत 63,040 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. वहीं, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 68,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

देश के अन्य बड़ो शहरों में गोल्ड का रेट

शहर 22 कैरेट सोने के दाम 24 कैरेट सोने के दाम
कोलकाता 62,990 68,720
गुरुग्राम 63,140 68,870
लखनऊ 63,140 68,870
चेन्नई 64,140 69,970
बेंगलुरु 62,990 68,720
जयपुर 63,140 68,870
भुवनेश्वर 62,990 68,720
हैदराबाद 62,990 68,720
पटना 63,040 68,770

सर्राफा बाजार में 26 जुलाई को इस भाव बंद हुआ सोना
फॉरेन मार्केट में मजबूती के बीच लोकल सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्ड में पिछले तीन सेशन से जारी गिरावट के बाद बढत नजर आई है. जो 50 रुपये मजबूत होकर 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था.ऑल इंडिया बुलियन फेडरेशन ने कहा कि शुक्रवार को सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता का रेट 50-50 रुपए बढ़कर लगभग 70,700 रुपए और 70,350 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. वहीं, चांदी का दाम भी 400 रुपये की तेजी के साथ 84,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.