नई दिल्ली: शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में ग्राहकों के लिए सोना खरीदना किफायती हो सकता है. क्योंकि सोने-चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि सोने के दाम में कई दिनों के बाद रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है, वहीं, चांदी की कीमतों में भी कमी देखने को मिली है. आज 01 जुलाई को 10 ग्राम सोने की कीमत करीब 72,000 रुपये रही. नेट 24 कैरेट सोने की कीमत 72,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 66,240 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इस बीच, चांदी की कीमत गिरकर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नीचे आ गई है.
आपके शहर में आज सोने की कीमत
शहर | प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत | प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत |
दिल्ली | 66,400 रुपये | 72,420 रुपये |
मुंबई | 66,250 रुपये | 72,280 रुपये |
अहमदाबाद | 66,300 रुपये | 72,320 रुपये |
चेन्नई | 66,850 रुपये | 72,930 रुपये |
कोलकाता | 66,250 रुपये | 72,280 रुपये |
गुरुग्राम | 66,400 रुपये | 72,420 रुपये |
लखनऊ | 66,400 रुपये | 72,420 रुपये |
बेंगलुरु | 66,250 रुपये | 72,280 रुपये |
हैदराबाद | 66,250 रुपये | 72,280 रुपये |
पटना | 66,300 रुपये | 72,320 रुपये |
आज चांदी की कीमत
चांदी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमतों में कल के मुकाबले आज कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. चांदी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमतों में कल के मुकाबले आज कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. आज चांदी बाजार में 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, इससे पहले तक चांदी 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा था.